Laukaha Vidhan Sabha Chunav: 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में लौकहा सीट पर जेडीयू के लक्ष्मेश्वर राय और राजद के भारत भूषण मंडल के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत भूषण मंडल विजयी घोषित हुए थे. इस बार जेडीयू अपने किले को वापस पाने के लिए मैदान में उतरेगी.
Trending Photos
Laukaha Assembly Seat Profile: मधुबनी जिले में कुल 10 विधानसभा सीटों में लौकहा विधानसभा सीट भी आती है. सामान्य श्रेणी की लौकहा सीट, झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यह सीट एनडीए गठबंधन के लिए बेहद अहम है. इस सीट से जेडीयू के दिग्गज नेता और नीतीश सरकार में मंत्री लक्ष्मेश्वर राय जीतते रहे हैं. लक्ष्मेश्वर राय की दम पर यह सीट जेडीयू का दुर्ग मानी जाती थी, लेकिन 2020 में राजद ने सीएम नीतीश कुमार से उनका यह किला छीन लिया था. लिहाजा, इस बार की लड़ाई काफी दिलचस्प होने वाली है.
सियासी इतिहास
इस सीट पर पहली बार 1951 में वोटिंग हुई थी. शुरुआती दौर में यहां कांग्रेस और फिर वामदलों का दबदला देखने को मिला. 1951 से 57 तक यह सीट कांग्रेस के खाते में रही. फिर पीएसपी को 1962 में जीत मिली. 1967 में कांग्रेस की एक बार फिर वापसी हुई. इसके बाद सीपीआई के खाते में सीट रही. 2005 में यहां जेडीयू ने फतह हासिल की और तब से 2020 तक यह सीट जेडीयू के पास रही. 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के लक्ष्मेश्वर राय ने बीजेपी के उम्मीदवार प्रमोद कुमार प्रियदर्शी को चुनावी समर में मात दी थी. विधायक बनने के बाद वह नीतीश सरकार में मंत्री भी बने. लेकिन 2020 के चुनाव में उन्हें राजद के भारत भूषण मंडल ने मात दे दी थी.
ये भी पढ़ें- जननायक कर्पूरी ठाकुर को CM बनाने वाली फुलपरास सीट पर किसे मिलेगी जीत, देखें समीकरण
जातीय समीकरण
लौकहा विधानसभा क्षेत्र में धानुक, तैलिक समाज, यादव व अल्पसंख्यकों की बहुलता है. अनुसूचित जाति के मतदाता 11 फीसदी से अधिक हैं. मुस्लिम मतदाताओं की आबादी 16 फीसदी से अधिक बताई जाती है. धानुक मतदाता जेडीयू के कोर वोटर माने जाते हैं, लेकिन राजद ने इसी समाज से भारत भूषण मंडल को मैदान में उतारा तो समीकरण बदल गए थे. इस सीट के मुस्लिम वोटर पर राजद का एकछत्र अधिकार नहीं है. नीतीश कुमार को भी बड़ी संख्या में मुस्लिमों का वोट मिलता रहा है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!