Madhubani News: मोदी के बिहार दौरे से पहले धराए 2 चीनी जासूस! बॉर्डर इलाके का बना रहे थे वीडियो
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2777879

Madhubani News: मोदी के बिहार दौरे से पहले धराए 2 चीनी जासूस! बॉर्डर इलाके का बना रहे थे वीडियो

Madhubani News: मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने नो मेंस लैंड की वीडियोग्राफी करते हुए दो चीनी युवकों को पकड़ा है. दोनों के पास पासपोर्ट और वीजा नहीं हैं.

मधुबनी में पकड़े गए 2 चीनी नागरिक
मधुबनी में पकड़े गए 2 चीनी नागरिक

Madhubani 2 Chinese Arrested: पीएम मोदी आज (गुरुवार, 29 मई) अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने पीएम के बिहार दौरे पर आतंकी और नक्सलवादी हमले का खतरा जताते हुए अलर्ट जारी किया है. इस बीच बिहार के मधुबनी जिले से दो चीनी जासूस गिरफ्तार किए गए हैं. दोनों भारत-नेपाल बॉर्डर इलाके की वीडियो बना रहे थे. हरलाखी थाना के पिपरौन जटही बॉर्डर पर SSB जवानों ने दोनों चीनी नागरिकों को वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों धर दबोचा. अब उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि हरलाखी थाना के जटही-पिपरौन बॉर्डर पर एसएसबी 48वीं वाहिनी के जवानों ने चीनी नागरिकों को बॉर्डर क्षेत्र की वीडियोग्रॉफी करते हुए गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चीनी नागरिकों के नाम बु हिलोइंग और सेंडयॉन्ग बताए जा रहे हैं.

दोनों चीनी नागरिक हिंदी या अंग्रेजी भाषा नहीं जानते हैं, जिसके कारण उनसे पूछताछ में दिक्कत हो रही है. जानकारी के मुताबिक, उनकी भाषा समझने के लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया है. पूछताछ के दौरान पता चला है कि दोनों युवक एक-दूसरे को एक महीने से जानते हैं. बु हिलोंग ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि वो 11 मार्च को नेपाल आए थे. तब से लगातार नेपाल के अलग-अलग जगह पर घूम रहे थे. वो टिकटॉक पर वीडियो बनाते है, इसलिए वो इंडियन चेक पोस्ट का वीडियो बना रहे थे. इसी दौरान उन्हें SSB के जवानों ने पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें- जहानाबादः छेड़छाड़ के मामले में पुलिस टीम पर हमला, महिला दरोगा सहित 8 पुलिसवाले घायल

एसएसबी के साथ-साथ भारत सरकार की कई अन्य खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने ये भी बताया कि इससे पहले वो साउथ कोरिया भी गया था. गिरफ्तार चाइनीज नागरिक के पास ना तो पासपोर्ट था और ना ही वीजा. वहीं एसएसबी अधिकारियों ने दोनों चाइनीज युवकों से पूछताछ करके आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय हरलाखी थाना के हवाले कर दिया है. बगैर वैध दस्तावेज के भारतीय सीमा में प्रवेश को लेकर पुलिस दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके जेल भेजने की प्रकिया में जुट गई है.

रिपोर्ट- बिंदू भूषण

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;