PM Modi के दौरे से पहले मधुबनी में तैयारियां जोरों पर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लिया जायजा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2724468

PM Modi के दौरे से पहले मधुबनी में तैयारियां जोरों पर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी में पंचायती राज दिवस के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा को सफल बनाने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मधुबनी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बैठक की. जदयू नेता संजय झा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.

मधुबनी में पीएम मोदी की रैली
मधुबनी में पीएम मोदी की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को 'पंचायती राज दिवस' के अवसर पर बिहार के मधुबनी जिले का दौरा करेंगे. इस मौके पर वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर मिथिला क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और इसे ऐतिहासिक जनसभा के रूप में देखा जा रहा है.

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले रविवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मधुबनी पहुंचे और कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का निरीक्षण किया. वे अन्य मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे और जिला प्रशासन के अधिकारियों से बैठक कर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जनसभा मिथिला क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.

सम्राट चौधरी ने झंझारपुर स्थित भाजपा कार्यालय में भी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ प्रधानमंत्री के स्वागत और जनसभा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी मधुबनी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मधुबनी व दरभंगा के मंत्री, सांसद, विधायक और अधिकारियों के साथ बैठक कर जनसभा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि यह जनसभा मिथिला के लिए ऐतिहासिक सिद्ध होगी और इसमें 13 जिलों के लोग शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री के इस दौरे में पंचायती राज दिवस पर आयोजित समारोह के तहत कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा. यह दौरा केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि विकासात्मक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भाजपा के नेताओं का मानना है कि इससे मिथिला क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- जहानाबाद में आईटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू पटेल का महागठबंधन पर तीखा हमला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;