मधुबनी में जल्द खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, स्थल चयन अंतिम चरण में है. सांसद संजय झा ने बताया कि जब तक भवन बनेगा, तब तक किराए के भवन से स्कूल चालू किया जाएगा ताकि बच्चों को तुरंत बेहतर शिक्षा मिल सके. इस पहल से क्षेत्र के अभिभावकों में खुशी है.
Trending Photos
मधुबनी में जल्द ही केंद्रीय विद्यालय शुरू होगा. इसको लेकर रांटी में स्थल चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. सांसद संजय झा ने बताया कि जिले में लंबे समय से केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग हो रही थी, जो अब जल्द पूरा होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी भवन बनने से पहले अस्थायी रूप से किराए के भवन में स्कूल शुरू किया जाएगा ताकि छात्रों को जल्द से जल्द उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलना शुरू हो सके.
केंद्रीय विद्यालय खुलने से मधुबनी के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी. इस फैसले से इलाके के अभिभावकों में खुशी है क्योंकि बच्चों को बड़े शहरों में भेजे बिना ही बेहतर शिक्षा मिल सकेगी. सांसद संजय झा ने कहा कि इससे क्षेत्र के होनहार बच्चों को बेहतर अवसर मिलेंगे और उनका भविष्य उज्ज्वल बनेगा.
संजय झा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किए जाने पर सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस योजना से 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सामाजिक क्षेत्र में कई ऐतिहासिक काम किए जा रहे हैं.
सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता सीता मंदिर निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू हो चुका है. संजय झा ने कहा कि पुनौराधाम बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए आस्था का केंद्र है. इस मंदिर के बनने से मिथिला में पर्यटन के नए अवसर मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार में मतदाता सूची अपडेट करने के लिए चुनाव आयोग घर-घर जाकर करेगा जांच
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!