उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले- 'PM Modi के नेतृत्व में भारत दे रहा पाकिस्तान को सख्त आर्थिक जवाब'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2744213

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले- 'PM Modi के नेतृत्व में भारत दे रहा पाकिस्तान को सख्त आर्थिक जवाब'

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त आर्थिक कार्रवाई कर रही है. यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया है, जिससे भविष्य में ऐसे कृत्य को रोका जा सके.

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी

बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्वतंत्रता सेनानी सुरेश अचल की 32वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार के रुख को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पाकिस्तान के खिलाफ सख्त आर्थिक कार्रवाई कर रहा है. उनका मानना है कि पाकिस्तान अब ऐसी हरकतों को दोहरा नहीं सकेगा.

सम्राट चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक रूप से एक-एक कदम उठाकर पाकिस्तान को जवाब दे रहा है. पीएम मोदी का स्पष्ट मानना है कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. पाकिस्तान अपनी मनमानी नहीं कर सकता." उन्होंने केंद्र सरकार के आतंकवाद विरोधी रुख को भी स्पष्ट करते हुए कहा कि पाकिस्तान को उसकी हरकतों की कीमत चुकानी पड़ेगी.

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भारत की आर्थिक और कूटनीतिक ताकत आज वैश्विक मंच पर एक मजबूत स्थिति में है, और इसका उपयोग आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा और हर मोर्चे पर उसे करारा जवाब दिया जाएगा.

कार्यक्रम में सम्राट चौधरी ने स्वतंत्रता सेनानी सुरेश अचल के योगदान को याद करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए उनका बलिदान अमूल्य है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे उनके जीवन से प्रेरणा लें और देश को सशक्त बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें.

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार भी आतंकवाद और देश की अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- झारखंड में Tesla की एंट्री! 150 मिलियन यूरो के EV गीगा प्रोजेक्ट में दिखाई रुचि

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;