जल संसाधन विभाग की सहायक अभियंता के मौत मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2128081

जल संसाधन विभाग की सहायक अभियंता के मौत मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Bihar News : परिजनों ने रविवार को एसएसपी राकेश कुमार से मुलाकात कर महिमा की हत्या की आशंका जताते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसएसपी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

जल संसाधन विभाग की सहायक अभियंता के मौत मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जल संसाधन विभाग की सहायक अभियंता के मौत मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मुजफ्फरपुर :  मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के अतरद स्थित प्रजापति नगर में जल संसाधन विभाग की सहायक अभियंता महिमा कुमारी में मौत मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मिल कर न्याय की गुहार लगाया है. 

शनिवार शाम करीब चार बजे किराये के मकान में रह रही जल संसाधन विभाग की सहायक अभियंता महिमा कुमारी शव संधिग्ध अवस्था मिलने के बाद आशंका जताई जा रही कि उनकी मौत काफी देर पहले हुई थी. जिस स्थिति में शव मिला, उससे हत्या की आशंका भी जताई जा रही है. मूल रूप से लखीसराय निवासी महिमा अविवाहित थीं और उनका शव कमरे से सटे हॉल में पीठ के बल जमीन पर पड़ा हुआ मिला था. जिसके एक पैर में जूता था और दूसरा बाहर निकला था और उनका मोबाइल कमरे में भी मिला है. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया.

वही मौत की सूचना पर देर रात सहायक अभियंता महिमा कुमारी के माता पिता लखीसराय से पहुचें. अचानक मौत की सूचना पर पूरा परिवार सदमे में है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वही महिमा के परिजनों ने रविवार को एसएसपी राकेश कुमार से मुलाकात कर महिमा की हत्या की आशंका जताते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसएसपी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

पूरे मामले पर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि परीजनों की ओर से जो आवेदन दिया जाएगा और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जो भी तक सामने आएंगे कार्रवाई करेंगे. अगर हत्या की बात सामने आती है जो भी इसमें शामिल होंगे उन पर पुलिस शख्स से सख्त कार्रवाई करेगी.

इनपुट : मणितोष कुमार

ये भी पढ़िए - PM Narendra Modi : बिहार में कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी : सम्राट चौधरी

 

TAGS

Trending news

;