'बिहार में गुंडाराज कायम', औराई गैंगरेप पीड़िता से मिलने पहुंचे राजेश राम का सरकार पर सीधा हमला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2858693

'बिहार में गुंडाराज कायम', औराई गैंगरेप पीड़िता से मिलने पहुंचे राजेश राम का सरकार पर सीधा हमला

मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में एक महादलित नाबालिग लड़की के साथ हुई दरिंदगी के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम SKMCH पहुंचे. पीड़िता से मिलने के बाद उन्होंने स्थानीय थाना पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि समय रहते कार्रवाई होती तो बच्ची इस हालत में नहीं होती.

SKMCH पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम
SKMCH पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम

मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में महादलित नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप और जानलेवा हमले के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम SKMCH पहुंचे. अस्पताल में भर्ती पीड़िता से मुलाकात करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बच्ची की हालत बेहद गंभीर है. उसके सिर में गंभीर चोटें हैं और तकरीबन 16 हड्डियां टूटी हुई हैं.

राजेश राम ने SKMCH में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि बच्ची के साथ पहले से कुछ विवाद चल रहा था और परिजनों ने इसको लेकर पहले ही स्थानीय थाना में शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की, जिसका नतीजा यह भयावह वारदात है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने जानकारी दी कि लड़की मोबाइल रिचार्ज कराने दुकान गई थी, तभी कुछ लोगों ने दुकान का शटर बंद कर उसके साथ गैंगरेप किया और फिर उसे मार डालने की नियत से सीतामढ़ी में फेंक दिया. सबसे चिंताजनक बात यह रही कि पुलिस लड़की को नहीं खोज सकी, बल्कि परिजनों ने खुद ही सारी जानकारी जुटाकर बेटी को खोजा.

राजेश राम ने SKMCH की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पीड़िता की हालत गंभीर है, लेकिन उसे रेफर करने की अनुमति नहीं दी जा रही. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि अस्पताल में समुचित इलाज की सुविधा नहीं है और प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा.

राजेश राम ने साफ कहा कि अगर स्थानीय थाना पहले की शिकायत पर एक्शन लेता तो आज ये नौबत नहीं आती. उन्होंने आरोप लगाया कि थाना ने पहले से दी गई जानकारी को नजरअंदाज किया और दरिंदों को खुला छोड़ दिया. इसका नतीजा है कि एक नाबालिग बच्ची दरिंदगी की शिकार हुई और जिंदगी-मौत से जूझ रही है.

मीडिया से बात करते हुए राजेश राम ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब 'गुंडाराज' की स्थिति है, जिसमें आम लोगों की सुरक्षा राम भरोसे रह गई है.

राजेश राम ने मुजफ्फरपुर के पूर्वी एसपी सहरियार अख्तर से मुलाकात कर पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई और मासूम ऐसी दरिंदगी का शिकार न हो.

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि इस मामले को पार्टी स्तर पर भी उठाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो विधानसभा से लेकर सड़क तक आवाज उठाई जाएगी. बच्ची को इंसाफ दिलाना उनकी प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में फर्जी खतियान मामले पर समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने अपनाया कड़ा रुख

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;