Bihar Crime: पटना में संदिग्ध हालत में मिला युवती का शव, नवादा में इलेक्ट्रिक दुकानदार की डेडबॉडी मिली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2847828

Bihar Crime: पटना में संदिग्ध हालत में मिला युवती का शव, नवादा में इलेक्ट्रिक दुकानदार की डेडबॉडी मिली

Bihar Crime News: बाढ़ अनुमंडल से एक युवती का अर्धनग्न शव मिला है. नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र में एक खेत से एक युवक का शव बरामद होने से सनसनी मच गई. सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Bihar Crime News: राजधानी पटना में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पटना के बाढ़ अनुमंडल में नदावां गांव के पास गोवार धनमा टाल क्षेत्र में एक युवती की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिलने से सनसनी मच गई. युवती का शव चार पांच दिन पुराना समझ में आ रहा है. शव को देखने से लगता है कि युवती का दुष्कर्म करने के बाद हत्या करके शव यहां फेंका गया है. शव सड़क किनारे झाड़ी में फेंका हुआ था. जब स्थानीय लोगों को बदबू आई, तब लोगों ने एक झाड़ी में शव पड़ा देखा. सड़क के दूसरी ओर एक पर्स मिला है. पर्स में महिला और बच्चे की फोटो, एक मंगलसूत्र और मेकअप का सामान मिला है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है. एक सप्ताह पहले भी बाढ़ के दलिसमनचक गांव के पास फोरलेन के किनारे स्थित झाड़ियों में महिला का सिर कटा शव मिला था. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. पुलिस अभी तक इस मामले की जांच में जुटी है. 

उधर नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र के बीजवन गांव के खेत से रविवार को एक शव को ग्रामीणों ने देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना रजौली पुलिस को दी. सूचना पर एसडीपीओ गुलशन कुमार और थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल की. एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि शव की पहचान दरियापुर गांव निवासी संतोष कुमार सिंह के बेट संजय कुमार (22 वर्षीय) के रूप में हुई. परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है, जिसको लेकर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम बुलाकर मामले की जांच की जाएगी. परिजनों ने बताया कि 22 दिन पहले दरियापुर गांव में एक मीटिंग बुलाई गई थी और लड़का-लड़की के मामले को लेकर मृतक पर झूठा आरोप लगाया गया था. इसमें कुछ लड़कों ने धमकी भी दी थी.

ये भी पढ़ें-  तौसीफ सहित पांचों शूटरों को पटना लेकर आ रही पुलिस, कोलकाता में छिपे थे अपराधी

वहीं सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के बारा भरना गांव में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक शख्स को कुदाल से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक शख्स पर कुदाल से हमला कर दिया. जिससे वह शख्स वहीं जमीन पर गिर गया. गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;