Asian Games 2026: वैभव सूर्यवंशी को मिल सकता है एशियन गेम्स 2026 में बड़ा मौका? BCCI की नजर युवा प्रतिभाओं पर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2858604

Asian Games 2026: वैभव सूर्यवंशी को मिल सकता है एशियन गेम्स 2026 में बड़ा मौका? BCCI की नजर युवा प्रतिभाओं पर

Asian Games 2026: एशियन गेम्स 2026 में भारत एक बार फिर क्रिकेट में गोल्ड मेडल के इरादे से मैदान में उतरेगा. इस बार टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में होने की संभावना है, वहीं टीम का सबसे बड़ा आकर्षण युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी हो सकते हैं.

वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi News: साल 2026 भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. जहां एक ओर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी होगी, वहीं सितंबर में जापान के नागोया शहर में होने वाले एशियन गेम्स 2026 में भी क्रिकेट मुकाबले खेले जाएंगे. भारत ने पिछली बार यानी 2023 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था, और इस बार भी उसी कामयाबी को दोहराने की तैयारी है, लेकिन इस बार कुछ नए चेहरे टीम इंडिया का चेहरा बदल सकते हैं, जिनमें सबसे उभरता हुआ नाम वैभव सूर्यवंशी है.

इस बार एशियन गेम्स में क्रिकेट को लेकर BCCI की योजना युवाओं पर दांव खेलने की है. इस रणनीति के तहत अनुभवी कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. लेकिन टीम का असली आकर्षण युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी होंगे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है. आईपीएल 2025 में केवल 38 गेंदों में शतक जड़कर वह सभी की निगाहों में आ गए थे. वैभव की बल्लेबाजी में गजब का आत्मविश्वास और आक्रामकता है, जो टी20 जैसे फॉर्मेट के लिए बेहद जरूरी है.

वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी में विस्फोटकपन है. उन्होंने IPL 2025 में 11 छक्कों और 7 चौकों की मदद से शतक लगाकर बता दिया कि वे बड़े मौकों के खिलाड़ी हैं. यही नहीं, हाल ही में अंडर-19 टीम से खेलते हुए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 143 रन की पारी खेली. ये आंकड़े केवल स्कोरकार्ड नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास, तैयारी और भारत के लिए खेलने की भूख को दिखाते हैं.

वैभव के अलावा टीम में रियान पराग, दिग्वेश राठी और मयंक यादव जैसे युवा खिलाड़ी भी भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं. रियान एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, जबकि दिग्वेश राठी अपनी स्पिन से बल्लेबाजों की नींद उड़ाते हैं. तेज गेंदबाज मयंक यादव की गति विपक्षी बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकती है. वैभव जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के साथ ये खिलाड़ी भारत को फिर से गोल्ड दिला सकते हैं.

टीम में वैभव सूर्यवंशी जैसे बैटर की मौजूदगी भारत की बल्लेबाजी को बेहद मजबूत बना देगी. वे ओपनिंग या टॉप ऑर्डर में आकर पारी की रफ्तार बढ़ा सकते हैं. टी20 जैसे तेज फॉर्मेट में शुरुआती ओवर्स में आक्रामक खेल जरूरी होता है और वैभव उसी भूमिका में फिट बैठते हैं. अगर उन्हें टीम में जगह दी जाती है, तो भारत की जीत की राह और आसान हो सकती है.

वैभव का सफर एक सपने जैसा रहा है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन, अंडर-19 टीम में धमाल और फिर IPL में छा जाना इन सभी मील के पत्थरों ने उन्हें एशियन गेम्स जैसे बड़े टूर्नामेंट का दावेदार बना दिया है. अगर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया तो जापान की धरती पर एक बार फिर भारत का तिरंगा लहराएगा और राष्ट्रगान की धुन के बीच वैभव देश का सीना गर्व से चौड़ा कर देंगे.

बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन जो संभावित नाम सामने आ रहे हैं उनमें वैभव सूर्यवंशी सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभर रहे हैं. उन्हें अपनी बल्लेबाजी से जितनी सुर्खियां मिली हैं, वह तय करती हैं कि वह सिर्फ एशियन गेम्स ही नहीं, आने वाले सालों में भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम बनने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नासरीगंज में पागल कुत्ते का आतंक, 50 से ज्यादा लोग घायल, वैक्सीन की कमी से दहशत

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;