Bihar Weather Today: बिहार के 4 जिलों में आज तूफानी बारिश मचाएगी तबाही, अगले 5 दिनों के लिए IMD रेन अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2710799

Bihar Weather Today: बिहार के 4 जिलों में आज तूफानी बारिश मचाएगी तबाही, अगले 5 दिनों के लिए IMD रेन अलर्ट जारी

Bihar Weather Update: बिहार के मौसम में पिछले कुछ दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के अधिकांश जगहों पर बादल छाए रहते है. मौसम विभाग ने आज से लेकर अगले 5 दिनों तक कई जिलों में बारिश होने की संभावना को जताया है. जहां हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रहेगी. 

 

आज तूफानी बारिश मचाएगी तबाही
आज तूफानी बारिश मचाएगी तबाही

Bihar Today's Weather Update: पटना: बिहार के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर अप्रैल के महीने में ही बिहारवासियों को भीषण गर्मी और पसीने का सामना करना पड़ रहा. तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा था. वहीं, दूसरी ओर पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जगहों पर बादल छाए रहते है और हवा की गति काफी तेज होती है. मौसम विशेषज्ञों ने आज और आने वाले अगले 5 दिनों के लिए राज्य के कई स्थानों पर बारिश होने के अलर्ट को जारी किया है. बीते दिन मंगलवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान वाला जिला औरंगाबाद रहा, यहां का तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी और हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से उमस का एहसास बढ़ गया है. 

ये भी पढ़ें: स्कूल से घर लौट रही थी छात्रा, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी ठोकर, हुई दर्दनाक मौत

बारिश अलर्ट 
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, आज राज्य के कई जिलों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जिसमें- किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल जिले शामिल है. इन जगहों पर हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रहेगी. आईएमडी के अनुसार 9 से 14 अप्रैल तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश जैसी स्थिति बनी रहेगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे. 

ये भी पढ़ें: ट्रेन से कटकर मानसिक रोगी की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

अधिकतम-न्यूनतम तापमान 
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव आने की संभावना नहीं बै. इसके बाद राज्य के तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान है. वहीं, अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों के न्यूनतम तापमान में भी कोई विशेष परिवर्तन आने के आसार नहीं है. बुधवार को राज्य का अधिकतम तापमान 39 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. वहीं, आज राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 39 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के मध्य बना रहेगा. 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;