Chaiti Chhath 2025: नहाय-खाय के साथ आज से हुई चैती छठ की शुरुआत, इस दिन से शुरू होगा निर्जला व्रत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2701577

Chaiti Chhath 2025: नहाय-खाय के साथ आज से हुई चैती छठ की शुरुआत, इस दिन से शुरू होगा निर्जला व्रत

Chaiti Chhath 2025: आज यानी मंगलवार (01 अप्रैल) से चैती छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है. शुक्रवार (04 अप्रैल) को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस व्रत का पारण किया जाएगा.

चैती छठ पूजा
चैती छठ पूजा

Chaiti Chhath 2025: चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा की पूजा और रामनवमी को लेकर चल रही तैयारियों के बीच चैती छठ महापर्व भी आज से शुरू हो गया है. चार दिवसीय छठ महापर्व का आज पहला दिन है. नहाय-खाय के साथ ही इस महापर्व की शुरुआत हो गई है. इसको लेकर लोग सुबह से ही गंगा नदी के तट पर पहुंच रहे हैं. जहां गंगा नहीं, वहां गंगाजल से नहाकर व्रती आज बाकी काम करेंगे. व्रती स्नान-ध्यान कर नया वस्त्र धारण कर पर्व के लिए गेहूं धोकर सुखाएंगी. गेहूं सुखाने में भी काफी निष्ठा रखनी पड़ती है

इसके बाद व्रती भोजन में अरवा चावल का भात और कद्दू की सब्जी बनाती हैं और खुद के साथ पूरे परिवार को नहाकर ही खाने के लिए कहा जाता है. बुधवार (02 अप्रैल) को खरना होगा. इस दिन व्रती दिनभर उपवास रखेंगी. शाम में खीर और सोहारी का प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी के जलावन से बनाया जाएगा. प्रसाद बन जाने के बाद व्रती एक बार फिर स्नान-ध्यान कर रात में छठी मईया को प्रसाद का भोग अर्पित करती हैं. भोग लगाने के बाद व्रती इसी प्रसाद को ग्रहण करेंगी और फिर 36 घंटे का निर्जला अनुष्ठान शुरू हो जाएगा. शुक्रवार (04 अप्रैल) को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस व्रत का पारण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- घर में बेटी न हो तो करें तुलसी-शालिग्राम विवाह, मिलेगा विशेष पुण्य

बता दें कि कार्तिक महीने में होने वाली छठ पूजा बिहार के हर घर में मनाई जाती है. वहीं चैती छठ महापर्व को सभी लोग नहीं मनाते हैं. चैती छठ को मान्यता और मनोकामना का पर्व समझा जाता है. आम धारणा है कि जिनकी मनोकामना पूरी हो जाती है, वही चैती छठ करते हैं. मान्यता है कि मनोकामना पूरी होने पर मन्नत के अनुसार एक, तीन या पांच साल तक यह व्रत करते हैं या फिर मनोकामना पूरी होने तक व्रत किया जाता है. चैती छठ कार्तिक छठ की तरह अमूमन पोखर पर नहीं किया जाता है, इसलिए ज्यादातर लोग घरों में ही इसे करते हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;