Bihar Weather: तेज हवाओं के साथ आज भारी बारिश की चेतावनी, सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2864324

Bihar Weather: तेज हवाओं के साथ आज भारी बारिश की चेतावनी, सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Bihar Weather Update: आज पूरे बिहार में भारी की बारिश संभावना जताई गई है. बताया जा रहा है कि बारिश के साथ तेज हवाओं को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार वेदर रिपोर्ट
बिहार वेदर रिपोर्ट

Bihar Weather Update: बिहार में आज यानी शनिवार का दिन भारी बारिश और तूफानी हवाओं के साथ आपदा की चेतावनी लेकर आया है. मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के सभी 38 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई है. खासकर उत्तर-पूर्वी बिहार के लिए यह दिन बेहद खतरनाक साबित हो सकता है, जहां कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर सुबह से ही शुरू हो चुका है.

यह भी पढ़ें: सुईया के कांवड़िया शिविर पहुंचे मनोज तिवारी, बाबा बैद्यनाथ धाम की कर रहे यात्रा

कहां-कहां हो रही है भारी बारिश?
पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख शहरों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. वहीं अररिया और किशनगंज में अत्यंत भारी वर्षा, जबकि मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में अति भारी बारिश की आशंका है. समस्तीपुर, बेगूसराय, सुपौल, खगड़िया, मुंगेर और भागलपुर में भी भारी वर्षा का अनुमान है.

किन जिलों में सबसे अधिक खतरा?
आज यानी 2 अगस्त को, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल जिलों में भी कई जगहों पर झमाझम बारिश हो सकती है. साथ ही, पूरे राज्य में 50 किमी/घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. इन हालातों में नदियों के जलस्तर में वृद्धि और शहरी इलाकों में जलजमाव से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है.

प्रशासन अलर्ट
आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को हाई अलर्ट मोड में रखा है. आपदा कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

भारी बारिश का क्या है कारण?
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की द्रोणिका रेखा इस समय दरभंगा के ऊपर से गुजर रही है. इसके साथ ही बिहार के आस-पास निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो 5 अगस्त तक सक्रिय रहेगा. इस वजह से उत्तर, पूरब, पश्चिम और दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है.

कल और आगे का पूर्वानुमान
03 अगस्त को उत्तर बिहार के 19 जिलों में सबसे अधिक बारिश होने की संभावना है. उसके बाद बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है, लेकिन मौसम अस्थिर बना रहेगा. बताया जा रहा है कि इस महीने दक्षिण-पश्चिम बिहार (जैसे शाहाबाद क्षेत्र) में अधिकतम तापमान 34°C से कम रह सकता है. शेष बिहार में तापमान सामान्य से अधिक (36°C से ऊपर) रहने की संभावना है. कुल मिलाकर अगस्त में बारिश सामान्य स्तर पर रह सकती है, लेकिन बीच-बीच में भारी बारिश के दौर जारी रहेंगे.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;