बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने अंतिम सपने को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे, लेकिन ईश्वर की मर्जी उनके साथ नहीं है. तेजस्वी यादव ने पटना में मुस्लिम संगठनों के धरने में पहुंचकर वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया, जिस पर भाजपा ने उन्हें घेरा.
Trending Photos
बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव अपने अंतिम सपने को पूरा करने के लिए अंत तक प्रयासरत रहेंगे, लेकिन ईश्वर की मर्जी उनके साथ नहीं है. यह बयान लालू यादव के हालिया दौरे और उनके द्वारा दिए गए बयानों के संदर्भ में आया है.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू यादव हाल ही में पूर्वी चंपारण जिले के जमुनिया गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व विधायक यमुना यादव की 11वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएं और उन्हें मुख्यमंत्री बनाएं.
दिल्ली में होने वाली भाजपा की बैठक को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि भाजपा कोई परिवारवादी पार्टी नहीं है. पार्टी में नियमित बैठकें होती रहती हैं और इसमें कोई नई बात नहीं है. उनका यह बयान राजद और कांग्रेस के बीच मुख्यमंत्री पद के दावेदारी को लेकर उभरे विवाद के संदर्भ में भी था.
वक्फ संशोधन बिल को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि चाहे वे सत्ता में रहें या नहीं, लेकिन इस बिल को पास नहीं होने देंगे. इस पर विजय सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव ने भी कभी कहा था कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा, लेकिन आज झारखंड एक अलग राज्य है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद सत्ता के लिए समझौता करने वाली पार्टी है और जनता उनकी बातों पर विश्वास नहीं करती.
पटना के गर्दनीबाग में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य मुस्लिम संगठनों ने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में धरना दिया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपनी पार्टी की ओर से समर्थन जताया. विपक्ष ने विधानसभा और विधान परिषद में भी इस बिल का विरोध किया और इसे असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक बताया.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी जारी, लग्जरी कार से 952 बोतल शराब बरामद
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!