बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सीतामढ़ी में बनने वाले माता सीता के भव्य मंदिर के शिलान्यास को लेकर जानकारी दी. यह मंदिर करीब 1000 करोड़ की लागत से 75 एकड़ में बनेगा.
Trending Photos
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता सीता के भव्य मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास होने जा रहा है. यह मंदिर लगभग 75 एकड़ जमीन पर बनेगा और इसकी अनुमानित लागत 1000 करोड़ रुपये बताई गई है. यह मंदिर बिहार ही नहीं, पूरे देश के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनेगा. अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के बाद यह लंबे समय से बिहारवासियों की मांग थी कि माता सीता के नाम पर भी एक भव्य मंदिर बनाया जाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भी डॉ. दिलीप जायसवाल ने महत्वपूर्ण टिप्पणी की. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी का यह 54वां बिहार दौरा है. यह दिखाता है कि प्रधानमंत्री बिहार को कितनी प्राथमिकता देते हैं. उन्होंने कहा कि 'मैं जब से प्रदेश अध्यक्ष बना हूं, ये सातवीं बार बिहार आ रहे हैं.' उनका कहना था कि यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार के विकास को लेकर कितने गंभीर हैं.
विपक्ष की आलोचना पर जवाब देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि विपक्ष को अब विकास पर चर्चा करने की स्थिति नहीं रही. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने विकास की एक लंबी रेखा खींच दी है, जिससे विपक्ष पिछड़ गया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल बयानबाजी कर रहा है, क्योंकि उनके पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है.
डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आते हैं, वो कई सौ करोड़ का पैकेज लेकर आते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हमेशा तैयार रहती है, क्योंकि मोदी जी के आने से विकास की नई योजनाएं शुरू होती हैं और राज्य के लिए नए द्वार खुलते हैं.
भारत पर अमेरिका द्वारा 50% टैरिफ लगाए जाने के सवाल पर डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह विकसित देशों की सोची-समझी रणनीति है. उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुका है और अमेरिका-चीन जैसे देश यह नहीं चाहते कि भारत और ज्यादा मजबूत हो. इसीलिए वे तरह-तरह के आर्थिक हथकंडे अपना रहे हैं.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि भारत अब एक विकासशील नहीं, बल्कि विकसित देश बनने की दिशा में अग्रसर है. उन्होंने यह भी कहा कि विश्व में कई देश भारत की ताकत से घबरा गए हैं. भारत ने अब अमेरिका और चीन को आर्थिक रूप से चुनौती देना शुरू कर दिया है, इसलिए विकसित देशों को भारत का उभरना अखर रहा है.
डॉ. दिलीप जायसवाल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार के लिए हमेशा संवेदनशील रहे हैं. बिहार के विकास के प्रति उनकी रुचि, बार-बार दौरे और नए प्रोजेक्ट्स यह बताते हैं कि वह सिर्फ राजनीति नहीं, जनसेवा के लिए काम कर रहे हैं.
अंत में दिलीप जायसवाल ने जनता से अपील की कि वे विकास को ही चुनावी आधार बनाएं. उन्होंने कहा कि मंदिर हो या सड़क, स्वास्थ्य हो या शिक्षा हर क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ रहा है और यह सब एनडीए सरकार की विकास नीति का ही परिणाम है.
ये भी पढ़ें- पटना में छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, STET परीक्षा की कर रहे मांग
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!