बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलों के बीच जेडीयू में असंतोष के स्वर उभरने लगे हैं. पार्टी के एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा ने इसका खुलकर विरोध करते हुए कहा कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं, तो फिर लालू यादव और नीतीश कुमार में कोई अंतर नहीं रह जाएगा.
Trending Photos
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता जैसे विजय चौधरी, अशोक चौधरी और संजय झा इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि निशांत कुमार कब राजनीति में आने की सहमति देते हैं. हालांकि, अभी तक इस पर किसी भी बड़े नेता ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
भगवान सिंह कुशवाहा ने जताया विरोध
जेडीयू के जनरल सेक्रेटरी और विधान पार्षद भगवान सिंह कुशवाहा ने निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री का खुलकर विरोध किया है. उन्होंने कहा कि अगर निशांत कुमार राजनीति में आते हैं, तो फिर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव में कोई अंतर नहीं रह जाएगा. उनका कहना है कि पार्टी में अब तक निशांत की राजनीति में एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, बावजूद इसके पार्टी कार्यालय के बाहर उनके समर्थन में पोस्टर लगाए जा रहे हैं.
नीतीश कुमार लेते हैं सभी फैसले
भगवान सिंह कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि जेडीयू में सभी अहम फैसले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही लेते हैं. उन्होंने कहा कि अब तक न तो नीतीश कुमार, न ही कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा या मंत्री विजय चौधरी ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी की है. ऐसे में निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की अटकलें निराधार हैं.
लालू यादव से तुलना पर जोर
भगवान सिंह कुशवाहा ने निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर लालू यादव के परिवारवाद से तुलना करते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार भी अपने बेटे को राजनीति में लाते हैं, तो फिर उनकी राजनीति और लालू यादव की राजनीति में कोई फर्क नहीं रह जाएगा. उनका कहना है कि जेडीयू हमेशा से परिवारवाद के खिलाफ रही है, और अगर निशांत राजनीति में आते हैं, तो यह जेडीयू की विचारधारा के खिलाफ होगा.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी के फोटो और वीडियो के साथ छेड़छाड़, BJP आईटी सेल पर साजिश का आरोप
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!