Aadhaar App: आधार कार्ड के दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकार ने आधार एप को लॉन्च किया है. इसके बाद फिजिकल आधार कार्ड या फिर उसकी फोटोकॉपी की जरूरत खत्म हो जाएगी.
Trending Photos
Aadhaar App Launch: देश के हर नागरिक की पहचान और उनका डिजिटल डाटा रखने के लिए आधार कार्ड को लॉन्च किया गया था. आधार कार्ड बनाने का काम यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के द्वारा किया जाता है. आधार आने के बाद से लोगों को अपनी पहचान साबित करने में काफी सुविधा हो गई हालांकि, लोगों के लिए अपना आधार कार्ड संभालकर रखना आसान नहीं होता. इसे देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब होटल, एयरपोर्ट या ट्रेन टिकट वेरिफिकेशन के दौरान आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी देने की जरूरत नहीं होगी. इतना ही नहीं सिम लेने और बैंक में खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, केंद्र सरकार ने मंगलवार (08 अप्रैल) को एक नया आधार ऐप लॉन्च किया है.
आधार कार्ड के दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकार ने आधार एप को लॉन्च किया है. फिलहाल, यह एप अभी टेस्टिंग फेज में है और इसके लॉन्च के बाद फिजिकल आधार कार्ड या फिर उसकी फोटोकॉपी की जरूरत खत्म हो जाएगी. इस एप के आने के बाद यूजर्स आधार कार्ड से जुड़ी अपनी जानकारी को ऐप में सेफ रख सकेंगे और बेहद आसानी से इसका वेरिफिकेशन भी किया जा सकेगा. दावा है कि फेस ऑथेंटिकेशन का सपोर्ट मिलने के चलते आधार वेरिफिकेशन उतना ही आसान होगा, जितना फोन अनलॉक करना होता है.
ये भी पढ़ें- इस बार इतनी नई पार्टियां लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, NDA या महागठबंधन किसको होगा नुकसान?
आधार ऐप के खास फीचर
केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, आधार एप से आधार कार्ड के खो जाने का डर समाप्त हो जाएगा. आधार की फोटोकॉपी की जरूरत नहीं होगी. होटलों में या सिम लेते वक्त आधार की फोटोकॉपी सौंपने की आवश्यकता नहीं होगी. इससे गलत इस्तेमाल नहीं हो सकेगा. आधार वेरिफाई UPI भुगतानों के समान ही QR कोड को स्कैन करने जितना आसान है. बढ़ी हुई सुरक्षा के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से फेस आईडी ऑथेंटिकेशन प्रदान करता है. यह एप 100% डिजिटल है और आपकी पहचान को सुरक्षित रखता है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!