Bihar Budget 2025: बिहार विधानसभा में पेश हुए बजट को पटना की जनता ने ओके का सर्टिफिकेट दे दिया है. साथ ही जनता तेजस्वी यादव के फ्री वाले मॉडल पर बड़ी बात कही है.
Trending Photos
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया है. बिहार का बजट इस बार करीब 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपये का है. इस बजट को बिहार की विकास के लिए बनाया गया है. बजट में सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, शहरों के विकास, सिंचाई, पर्यटन और खेल जैसे क्षेत्रों पर जोर दिया गया है. एक तरफ सरकार जहां बजट को ऐतिहासिक बता रही है वहीं दूसरी तरफ बजट में फ्री की योजनाओं को शामिल नहीं करने विपक्ष ने सरकार को घेरा है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि बिहार की जनता नीतीश सरकार के बजट को लेकर क्या सोचती है.
जी मीडिया ने पटना की जनता से नीतीश सरकार की बजट को सवाल किया तो जनता ने कहा कि नीतीश कुमार को चुनाव से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. हर साल की तरह उनका बजट विकास का बजट हैं. फ्री यहां सरकार नहीं दे सकती क्योंकि दिल्ली में लोगों ने देखा है और यहां उतना है नहीं कि सरकार फ्री में बांटे. वहीं तेजस्वी यादव की मांग पर जनता ने कहा कि वो कोई बड़ी बात नहीं है. उनका शासन था उस समय नहीं दिया. चुनाव है तो लोक लुभावन वादा हर कोई करता है लेकिन इस बजट में बिहार का विकास होगा. ये विकास वाला बजट है.
ये भी पढ़ें- Bihar Budget 2025: बिहार बजट पर तेजस्वी ने एनडीए सरकार को घेरा, फ्री बिजली पर उठाई आवाज
बता दें कि बिहार सरकार के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया गया है. तेजस्वी की मांग को सरकार ने नकार दिया और फ्री वाली स्कीम पर भी सरकार की तरफ से कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया है. जिसको लेकर तेजस्वी यादव सरकार पर हमलावर भी हैं. लेकिन जनता की अदालत से पास होने के बाद ऐसा लगता है कि बिहार की जनता ने नीतीश सरकार के इस बजट को स्वीकार किया है.
इनपुट- सन्नी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!