नित्यानंद राय ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां, बोले- 'बिहार का विकास हमारी प्राथमिकता'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2798422

नित्यानंद राय ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां, बोले- 'बिहार का विकास हमारी प्राथमिकता'

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गया में 'मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल' कार्यक्रम में बिहार के लिए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने बताया कि पहले 1.30 लाख करोड़ और हाल ही में 3 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं दी गईं, जिनसे बिहार का व्यापक विकास हुआ है.

नित्यानंद राय ने बताया मोदी सरकार की प्राथमिकता
नित्यानंद राय ने बताया मोदी सरकार की प्राथमिकता

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के गया में आयोजित 'मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें फूल-मालाएं तथा अंगवस्त्र भेंट किए. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार की पिछले 11 सालों की उपलब्धियों को विस्तार से बताया. उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार बिहार के विकास को सबसे ज्यादा महत्व देती है.

नित्यानंद राय ने बताया कि पहले बिहार को 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये की योजनाएं दी गई थीं, जिनसे राज्य का चौतरफा विकास हुआ. हाल ही में, केंद्र सरकार ने बिहार को 3 लाख करोड़ रुपये की बड़ी राशि उपलब्ध कराई है, जिससे बिहार का पूरा स्वरूप बदल रहा है. उन्होंने खास तौर पर बताया कि नालंदा और विक्रमशिला जैसे ऐतिहासिक विश्वविद्यालयों का फिर से निर्माण कराया गया है. इसके अलावा, पटना हवाई अड्डे पर एक नया टर्मिनल भी खोला गया है, जिससे हवाई यात्रा करने वालों को काफी सुविधा मिल रही है. उन्होंने यह भी बताया कि हजारों किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई गई हैं और कई हजार किलोमीटर रेल मार्ग का निर्माण भी जल्द ही किया जाना है.

नित्यानंद राय ने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दी गई इन भारी-भरकम राशियों से बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर काम हो रहा है. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, जिससे गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है. इसके साथ ही, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर गया में विष्णुपद कॉरिडोर और बोधगया में महाबोधि मंदिर कॉरिडोर बनाने का काम भी शुरू हो चुका है, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार अब पहले जैसा पिछड़ा नहीं रहा, अब यहां तेजी से विकास हो रहा है और नए-नए इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहे हैं.

नित्यानंद राय ने इस बात पर भी जोर दिया कि नारी शक्ति का सम्मान मोदी सरकार की हमेशा से प्राथमिकता रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बहन-बेटियों और महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए कई काम किए हैं. आज महिलाएं समाज की मुख्यधारा से जुड़कर देश के आर्थिक विकास में पूरा योगदान दे रही हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक और राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास तक, सरकार ने हर क्षेत्र में बड़े काम किए हैं. अंत में, उन्होंने कहा कि हमारा देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और भारत अब वैश्विक मंच पर एक महाशक्ति बनकर उभर रहा है.

ये भी पढ़ें- बगहा में बीजेपी नेता का बड़ा दावा, कहा- चुनाव से पहले टूट जाएगा महागठबंधन

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड

TAGS

Trending news

;