Patna Metro: पटना मेट्रो की पहली ट्रेन पटरी पर उतरी, जानें कब से शुरू हो रहा ट्रायल, PMRCL ने दिया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2851981

Patna Metro: पटना मेट्रो की पहली ट्रेन पटरी पर उतरी, जानें कब से शुरू हो रहा ट्रायल, PMRCL ने दिया बड़ा अपडेट

Patna Metro Update: 3 बोगियों वाली पहली मेट्रो ट्रेन पटरियों पर उतर चुकी है और जल्द ही उसका ट्रायल भी शुरू हो जाएगा. इसको लेकर PMRCL ने लिखा कि गर्व से लदा, वादे से लिपटा, भविष्य का एक हिस्सा अभी-अभी पटना की पटरियों पर उतरा है.

पटना मेट्रो
पटना मेट्रो

Patna Metro Update: पटना मेट्रो सेवा शुरू होने में अब सिर्फ 22 दिन बचे हैं. 15 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार पटना मेट्रो की पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. इसको लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण पर हैं. उद्घाटन से पहले मेट्रो ट्रेन का ट्रायल किया जाना है. इसको लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है. पुणे से मंगाई गई 74 पहियों वाली ट्रॉली के जरिए 3 बोगियों को सफलतापूर्वक असेंबल कर लिया गया है. पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) की ओर से यह जानकारी दी गई है.

PMRCL ने पटना मेट्रो के असेंबल होने की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा कि जिन्होंने सपने देखे थे. वो बस हो गया. गर्व से लदा, वादे से लिपटा, भविष्य का एक हिस्सा अभी-अभी पटना की पटरियों पर उतरा है. पीएमआरसीएल ने कहा कि हो सकता है आपने इसे अभी तक न देखा हो. लेकिन जल्द ही, आप इस पर सवार होंगे. यह उत्साहित करने के लिए पर्याप्त तेज़ है, भरोसा करने के लिए पर्याप्त सुरक्षित है. आशा आखिरकार पटना पहुंच गई है और यह प्रगति के पहियों पर सवार है. पीएमआरसीएल ने आगे कहा कि काम पूरे जोर-शोर से चल रहा है. हम आपकी मेट्रो का निर्माण तेजी से कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा की कीमत पर नहीं. हम सिर्फ़ फिनिश लाइन की ओर दौड़ नहीं रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 125 यूनिट तो फ्री है, 126 यूनिट हो गया तो फिर क्या? यहां लें इस योजना की पूरी डिटेल

पीएमआरसीएल ने कहा कि हम हर कदम एक बात को ध्यान में रखकर उठा रहे हैं- आपकी सुरक्षा. क्योंकि हमारे लिए, हर यात्रा मायने रखती है और हर जीवन अनमोल है. पटना मेट्रो कभी समझौता नहीं करेगी. हां, हम गति का वादा करते हैं. लेकिन सुरक्षा, स्थिरता और ईमानदारी के बिना नहीं. तो बस थोड़ा और इंतज़ार कीजिए... क्योंकि एक नए भविष्य की आपकी यात्रा बस आने ही वाली है. प्राथमिकता कॉरिडोर अपनी सर्वोत्तम गति से आगे बढ़ रहा है. जल्दबाज़ी में नहीं, बल्कि सावधानी से. पीएमआरसीएल ने कहा कि तैयार हो जाइए मेट्रो लगभग आ ही गई है और यह गर्व, उद्देश्य और सुरक्षा के साथ आ रही है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;