Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2784901
photoDetails0hindi

Khan Sir Net Worth: खान सर की कमाई सुनकर चौंक जाएंगे आप, पत्नी AS Khan भी करती हैं ये काम

Khan Sir Net Worth: खान सर की निजी जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं, जैसे- उनकी शादी किससे हुई है, उनकी पत्नी दिखती कैसी हैं और खान सर की आमदनी कितनी है?

1/9

खान सर अपनी निजी जिंदगी के बारे में बहुत ज्यादा बात नहीं करते हैं. इस कारण से उनके बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते हैं. हालांकि, अब लोग खान सर की शादी, रिसेप्शन, से लेकर उनकी पत्नी, कमाई और संपत्ति से जुड़ी बातों को जानना चाहते हैं. आज हम आपको ये सारी जानकारी देने जा रहे हैं.

2/9

खान सर के नाम को लेकर लंबे समय तक विवाद रहा. कुछ लोग उन्हें फैजल खान कहते हैं, तो कुछ अमित सिंह बताते हैं. शुरु में खान सर ने भी अपना असली नाम सार्वजनिक रूप से किसी को नहीं बताया, लेकिन बाद में उन्होंने इसका खुलासा कर दिया.

3/9

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खान सर का असली नाम फैजल खान है. इसे खुद खान सर ने स्वीकार किया है. उनका जन्म 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था. खान सर आज भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टीचर्स में गिने जाते हैं.

4/9

खान पटना में Khan GS Research Center नाम से कोचिंग चलाते हैं. खान सर की फीस काफी सस्ती है, लेकिन उनकी सबसे बड़ी कमाई यूट्यूब से होती है. उनका यूट्यूब चैनल Khan GS Research Centre देशभर में पॉपुलर है और इस पर 24 मिलियन यानी 2.4 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

5/9

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खान सर की हर महीने यूट्यूब से मोटी आमदनी होती है. वे यूट्यूब से हर महीने करीब 10 से 12 लाख रुपये की कमाई करते हैं. इसके अलावा, ऑफलाइन कोचिंग और अन्य शैक्षणिक कामों से भी उनकी इनकम होती है.

6/9

कुल मिलाकर उनकी हर महीने की कमाई करीब 15 लाख रुपये मानी जाती है. खान सर की कुल संपत्ति यानी नेट वर्थ करीब 41 करोड़ रुपये है.  उनकी यह कमाई लगातार बढ़ रही है क्योंकि वे डिजिटल और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं.

7/9

उनकी कोचिंग में UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों से 70 हजार से 1 लाख रुपये तक फीस ली जाती है, जो माध्यम और कोर्स के अनुसार अलग-अलग होती है. इसके अलावा 11वीं, 12वीं और NEET की तैयारी के लिए भी खास बैच चलते हैं.

8/9

खान सर की पत्नी एएस खान बिहार के सीवान जिले की रहने वाली बताई जा रही हैं. दावा तो यह भी किया जा रहा है कि एएस खान काफी पढ़ी-लिखी हैं. उन्होंने ICSE बोर्ड से पढ़ाई की है. दावा तो यह भी किया जा रहा है कि खान सर की पत्नी के रूप में AS Khan की खोज उनके घरवालों ने की है.

9/9

कहा जा रहा है कि खान सर की दुल्हनियां उनकी रिश्तेदार है. मां की सबसे अजीज है. खान सर की मां की ही खोज है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि खान सर की पत्नी यानी एएस खान सरकारी नौकरी करती हैं. हालांकि, आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

;