पीएम मोदी ने बिहार यात्रा का अर्धशतक किया पूरा, डिप्टी सीएम बोले- उनके मन में बसता है बिहार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2778744

पीएम मोदी ने बिहार यात्रा का अर्धशतक किया पूरा, डिप्टी सीएम बोले- उनके मन में बसता है बिहार

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह बिहार की 50वीं यात्रा रही, जिसे राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ऐतिहासिक और विकास के प्रतीक के रूप में बताया. इस मौके पर पीएम मोदी ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और राज्य के लिए कई नई योजनाओं की सौगात दी.

बिहार दौरे का अर्धशतक पूरा कर पीएम मोदी ने रचा इतिहास
बिहार दौरे का अर्धशतक पूरा कर पीएम मोदी ने रचा इतिहास

PM Modi Bihar Visit Record: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय बिहार यात्रा पर पटना पहुंचे. यह बतौर प्रधानमंत्री उनका 50वां बिहार दौरा है. राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी के मन में बिहार बसता है. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं बनाया. प्रधानमंत्री ने यहां पटना हवाई अड्डे पर बने नए टर्मिनल का उद्घाटन किया.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार बिहार आकर एक नया इतिहास रचा है. वह 50 बार बिहार की यात्रा कर राज्य के विकास में अभूतपूर्व योगदान करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी के मन में बिहार बसता है और बिहार की जनता उनके प्रेम के लिए आभारी है. प्रधानमंत्री की यात्राओं का यह अर्धशतक बिहार जैसे पिछड़े राज्य के तेज ढांचागत विकास के प्रति उनके संकल्प के लिए याद रखा जाएगा.

भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में बिहार को 1,65,000 करोड़ रुपए का विशेष आर्थिक पैकेज दिया था. इस पैसे से फोरलेन सड़कों, एक्सप्रेसवे और महासेतुओं का निर्माण करने में बड़ी मदद मिली.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार की 50वीं यात्रा में राज्य को 50 हजार करोड़ रुपए की 16 से अधिक विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास की सौगात दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल, बिहटा एयरपोर्ट विस्तार योजना और नवीनगर पावर प्लांट योजना का भी शिलान्यास करेंगे. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भरोसा जताया कि वह दिन दूर नहीं, जब लोग पटना से सीधे लंदन-पेरिस की उड़ान भर सकेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व और विकासशील सोच की सराहना की.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- झारखंड शराब घोटाले में बड़ा एक्शन, चार अधिकारी निलंबित, ACB की पूछताछ जारी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;