Rajaswa Maha Abhiyan Bihar: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक पूरे बिहार में ‘राजस्व महा अभियान’ चलाएगा. अभियान के तहत 45 हजार गांवों में 4.5 करोड़ से अधिक जमाबंदियों को अद्यतन और सुधार किया जाएगा.
Trending Photos
Bihar Revenue Mega Campaign: राजधानी पटना के राजस्व प्रशिक्षण संस्थान में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई. बैठक में बिहार प्रशासनिक सेवा संघ, बिहार राजस्व सेवा संघ, यूनाइटेड राजस्व सेवा संघ, मुखिया संघ, पंच-सरपंच संघ, बिहार राजस्व अमीन संघ और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले ‘राजस्व महा अभियान’ की रूपरेखा तय करना और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इसे सफल बनाना था.
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक राज्यभर में ‘राजस्व महा अभियान’ चलाएगा. इस पहल का उद्देश्य भूमि संबंधित मामलों में तेजी, पारदर्शिता और जनता को आसान सेवा उपलब्ध कराना है. इस दौरान जमीन से जुड़े कागजात का अधिकतम सुधार और अपडेट किया जाएगा, ताकि लोग अपनी जमीन के दस्तावेज सही और डिजिटल रूप में प्राप्त कर सकें.
अभियान में लोगों को ऑनलाइन जमाबंदी में किसी भी गलती को सुधारने के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा. यदि किसी की जमाबंदी ऑनलाइन दर्ज नहीं है तो वे उसका साक्ष्य प्रस्तुत कर सकेंगे, ताकि रिकॉर्ड को ऑनलाइन किया जा सके. जिनकी जमीन पूर्वजों के नाम पर है और अभी तक वंशजों के नाम पर दर्ज नहीं हुई है, वे इस प्रक्रिया के तहत इसे अपडेट करवा सकेंगे.
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान विभाग की टीमें 16 अगस्त से गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को उनकी जमाबंदी की कॉपी देंगी. हर पंचायत में एक सप्ताह या उससे अधिक समय के लिए विशेष कैंप लगाया जाएगा, जहां आवेदन लिए जाएंगे. यह अभियान 45,000 गांवों में चलाया जाएगा, जिसमें लगभग 4.5 करोड़ जमाबंदियों को कवर किया जाएगा.
अभियान के प्रचार-प्रसार और अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा. बैठक में सभी संघों और संगठनों के प्रतिनिधियों को इस अभियान की महत्वत्ता और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया, ताकि वे लोगों को जागरूक कर सकें और अधिक से अधिक लाभार्थी इससे जुड़ सकें.
इनपुट- सुंदरम कुमार
ये भी पढ़ें- CM Nitish के बेटे Nishant राजनीति में आएं, पार्टी करेगी स्वागत: मंत्री संतोष सुमन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!