राजद विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव संदीप कुमार के बीच वायरल हुई विवादित फोन कॉल ने नया मोड़ ले लिया है. सचिव संदीप कुमार ने विधायक के खिलाफ SC-ST थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
Trending Photos
राजद विधायक भाई वीरेंद्र एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. ताजा मामला उनके और एक पंचायत सचिव के बीच हुई कथित फोन कॉल से जुड़ा है, जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद अब मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया है. पंचायत सचिव संदीप कुमार ने पटना के SC-ST थाने में विधायक के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि फोन पर उन्हें अपशब्द कहे गए, गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी तक दी गई.
पंचायत सचिव संदीप कुमार का कहना है कि विधायक ने न सिर्फ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया बल्कि धमकाने की भी कोशिश की. उन्होंने बताया कि यह सब तब शुरू हुआ जब विधायक ने उनसे एक मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फोन किया था. संदीप कुमार ने जब फोन पर उन्हें नहीं पहचाना, तो विधायक कथित तौर पर भड़क गए और अपशब्दों की बौछार कर दी. यह बातचीत करीब 3 मिनट तक चली, जिसमें बार-बार धमकी देने और जूते से मारने तक की बातें कही गईं.
इस पूरे मामले में सचिव संदीप कुमार ने पटना के SC-ST थाने में केस दर्ज कराया है. शिकायत में उन्होंने साफ कहा है कि विधायक का व्यवहार जातिसूचक और अपमानजनक था, जो अनुसूचित जाति के कर्मचारी के लिए मानसिक उत्पीड़न जैसा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब ऑडियो की जांच शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो को भी सबूत के तौर पर देखा जा रहा है.
राजद विधायक भाई वीरेंद्र कोई नए विवाद में नहीं फंसे हैं. अपने बयानों और व्यवहार को लेकर वे पहले भी चर्चाओं में रह चुके हैं. इस बार मामला गंभीर इसलिए हो गया है क्योंकि वायरल ऑडियो में उनकी धमकी साफ तौर पर सुनाई दे रही है. हालांकि, विधायक की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने एक आम नागरिक की तरह सचिव को कॉल किया और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को कहा. सचिव ने उन्हें नहीं पहचाना और औपचारिक तरीके से बात की. इसी बात से विधायक नाराज हो गए और फिर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें ‘जूते से मारने’ और ‘नौकरी से निकलवाने’ तक की बात कह डाली.
इनपुट- प्रकाश सिन्हा
ये भी पढ़ें- अधेड़ ने नाबालिग लड़की की मांग भरी, जबरन शादी कर हुआ फरार, अब खोज रही पुलिस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!