राज्यसभा में बिहार के मखाना किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई. सांसद संजय झा ने मखाना के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने, सहकारी संस्थाओं द्वारा इसकी खरीद की व्यवस्था करने और इसे फसल बीमा योजना में शामिल करने की मांग की.
Trending Photos
बिहार के हजारों मखाना उत्पादकों और प्रोसेसिंग से जुड़े परिवारों की समस्याओं को राज्यसभा में उठाया गया. राज्यसभा के शून्यकाल में सांसद संजय झा ने मखाना किसानों की आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की और केंद्र सरकार से मखाना के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने की मांग की.
बिहार में मखाना उत्पादन और प्रोसेसिंग से लगभग 5 लाख से अधिक परिवार जुड़े हुए हैं. इनमें से अधिकांश परिवार मल्लाह, सहनी और अति पिछड़ा समाज से आते हैं, जिनका मुख्य आजीविका स्रोत मखाना की खेती है. लेकिन उचित समर्थन के अभाव में इन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है. संजय झा ने केंद्र सरकार से मखाना के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने की अपील की, ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सहकारी संस्थाओं के माध्यम से मखाना की खरीद की जाए, जिससे किसानों को बिचौलियों से बचाया जा सके और उनकी आय में वृद्धि हो.
मखाना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए इसे फसल बीमा योजना में शामिल करने की मांग भी की गई. संजय झा ने कहा कि बिहार के मखाना उत्पादकों को अक्सर बाढ़ और अनियमित बारिश के कारण नुकसान झेलना पड़ता है, इसलिए सरकार को उनकी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. संजय झा ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा का स्वागत किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह बोर्ड मखाना किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद करेगा और मखाना उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा.
मखाना बोर्ड के गठन से न केवल किसानों को उचित दाम मिलेगा, बल्कि इससे मखाना उद्योग के विस्तार से रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. इससे बिहार के ग्रामीण इलाकों में स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. मखाना एक सुपरफूड है, जिसकी मांग भारत के साथ-साथ विदेशों में भी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में अगर सरकार उचित समर्थन दे तो मखाना उद्योग नए बाजारों में अपनी पैठ बना सकता है और बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: Chennai Super Kings के साथ जुड़कर चमकेगा बिहार का यह सितारा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!