अब प्लेन उड़ाएंगे तेज प्रताप यादव, पायलट के इंटरव्यू में हुए पास
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2814513

अब प्लेन उड़ाएंगे तेज प्रताप यादव, पायलट के इंटरव्यू में हुए पास

Tej Pratap Yadav: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव अब पायलट बनने के करीब हैं. उन्होंने 2023-24 में कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) कोर्स के लिए इंटरव्यू पास किया है.

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद अब अपने सपने को पूरे करने की राह पर चल पड़े हैं. बीते दिने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने कहा था कि वो पायलट बनकर देश की सेवा करने चाहते हैं. जिसके बाद अब तेज प्रताप यादव अब पायलट बनने के अपने सपने के और करीब पहुंच गए हैं. उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय ने उन्हें कमर्शियल पायलट लाइसेंस कोर्स के लिए सफल उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया है. तेज प्रताप ने वर्ष 2023-24 में इस कोर्स के लिए इंटरव्यू दिया था, जिसे उन्होंने पास कर लिया है.

डीजीसीए द्वारा जारी की गई सूची में कुल 18 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है, जिनमें तेज प्रताप का नाम भी शामिल है. उन्हें इस सूची में पांचवां स्थान मिला है और वह सामान्य श्रेणी के तहत चयनित हुए हैं. कुल 20 सीटों के लिए प्रक्रिया आयोजित की गई थी, जिनमें से 18 को सफल घोषित किया गया है. अब तेज प्रताप को कमर्शियल पायलट लाइसेंस कोर्स में दाखिला लेने की अनुमति मिल गई है.

बता दें कि भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था कि अगर उनकी पायलट ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है, तो वह हमेशा तैयार हैं. जिसक बाद अब उन्होंने कमर्शियल पायलट लाइसेंस कोर्स में दाखिला मिलना उनके राजनीतिक जीवन के बीच एक नया मोड़ लेकर आई है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह में सड़क हादसे में ससुर-दामाद की मौत, पोस्टमार्टम को लेकर स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा

मालूम हो कि हाल ही में एक वीडियो के वायरल होने के बाद उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर करने का निर्णय लिया था. तेज प्रताप ने इसे अपने खिलाफ एक गहरी साजिश बताया था. उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय देश के सबसे योग्य पायलट उम्मीदवारों का चयन करता है और उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करता है. तेज प्रताप का चयन यह दर्शाता है कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से इस चुनौतीपूर्ण पेशे के लिए तैयार हैं. अब सबकी नजरें इस पर हैं कि वह पायलट बनने की यह यात्रा कब पूरी करते हैं.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;