Bhagalpur Bridge: बिहार के सबसे बड़े पुल पर हुआ बड़ा एक्सीडेंट, हादसे में 30 फीट तक रेलिंग टूटकर नदी में गिरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2819924

Bhagalpur Bridge: बिहार के सबसे बड़े पुल पर हुआ बड़ा एक्सीडेंट, हादसे में 30 फीट तक रेलिंग टूटकर नदी में गिरी

Bhagalpur News: हादसे में पुल का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब पुल निर्माण के लिए 90 चक्का ट्रक पर एक स्लैब लोड करके लाया जा रहा था.

पुल क्षतिग्रस्त
पुल क्षतिग्रस्त

Bhagalpur Bridge Damaged: बिहार के भागलपुर जिले में बन रहा प्रदेश का सबसे बड़ा पुल पर एक बड़ी दुर्घटना हो गई. इस हादसे में पुल का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. दरअसल, भागलपुर में बिहपुर-वीरपुर एनएच-106 पर फुलौत को बिहपुर से जोड़ने वाले 1000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पुल की रेलिंग का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर कोसी नदी में गिर गया. जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब पुल निर्माण के लिए 90 चक्का ट्रक पर एक स्लैब लोड करके लाया जा रहा था. पुल पर पहुंचते ही ट्रक का प्रेशर पाइप फट गया, जिससे स्लैब फिसलकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा.

बता दें कि कोसी क्षेत्र हर साल बाढ़ की चपेट में आ जाता है. बाढ़ के समय यह पुल आसपास के जिलों की लाइफलाइन साबित होगा. बिहार सरकार की ओर से इस पुल के निर्माण के लिए साल 2026 तक का लक्ष्य रखा गया है. समय पर पुल तैयार करने को लेकर दिन-रात लगातार युद्धस्तर पर काम किया जा कहा है. इसी क्रम में रात एक 90 टायर वाले ट्रक से पुल का एक स्लैब लाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रक का प्रेसर पंप टूट गया. जिसकी वजह से लोड सिगमेंट पुल को क्षति पहुंचाते हुए कोसी में समा गया.  

ये भी पढ़ें- देश में पहली बार ई-मतदान, बिहार में सबसे पहले हुई मोबाइल से वोटिंग, यहां हुई शुरुआत

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;