Bihar Budget 2025: नए जिले की आस रखने वालों को बड़ा झटका, चुनावी बजट में भी नहीं हुआ ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2667776

Bihar Budget 2025: नए जिले की आस रखने वालों को बड़ा झटका, चुनावी बजट में भी नहीं हुआ ऐलान

Bihar Budget 2025: बिहार में नए जिले की आस लगाकर बैठे लोगों को बजट से निराशा हाथ लगी है. बजट में नए जिले के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है.

बिहार का नया जिला
बिहार का नया जिला

पटना: बिहार में विधानसभा में आज साल के अंत में होने वाले चुनाव से पहले आखिरी बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार के लिए 3.17 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. हालांकि नए जिले की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को बजट से निराशा मिली है. विधानसभा चुनाव से पहले पेश हुए बजट में नए जिले को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया. दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले मौजूदा सरकार का आखिरी बजय है ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि नीतीश सरकार इस बार के बजट में नए जिले का ऐलान के मास्टर स्ट्रोक खेल सकती है.

बता दें कि बगहा को जिला बनाने की मांग काफी दिनों से हो रही है. बीते दिनों बगही पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने भी आश्वासन दिया था कि बगहा को जल्द ही जिला बनाया जाएगा. जिसके लोगों को उम्मीद थी कि विधानसभा चुनाव से पहले वाले बजट में बिहार को नया जिला मिल सकता है. हालांकि बजट पेश होने के बाद लोगों को निराशा हाथ लगी है. मालूम हो कि बगहा को जिला बनाने की मांग पिछले 29 सालों से की जा रही है और उम्मीद थी कि बजट में बगहा को राजस्व जिला बनाने के ऐलान किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में 18 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, अमेरिकी हथियारों का जखीरा जब्त

बिहार में फिलहाल 38 राजस्व जिले और 2 पुलिस जिला है. बगहा को साल 1996 में हुए नरकटिया दोन नरसंहार के बाद पुलिस जिला बनाया था. तब बिहार की कमान मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पास थी. बता दें कि बिहार में आखिरी नया जिला 20 अगस्त 2001 को अरवल को बनाया गया था. तब बिहार की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी थी. बगहा के अलावा और भी कई नए जिलों की मांग की जा रही थी, लेकिन एक बार फिर बिहार को उसके नए जिले के लिए और इंतजार करना होगा.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;