Bihar Chunav 2025: बिहार की सियासत का सुपर संडे, आज चिराग-कुशवाहा दिखाएंगे ताकत, तेजस्वी का भी बड़ा प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2819899

Bihar Chunav 2025: बिहार की सियासत का सुपर संडे, आज चिराग-कुशवाहा दिखाएंगे ताकत, तेजस्वी का भी बड़ा प्लान

Bihar Chunav Supar Sunday:  सुपर संडे में चिराग पासवान, तेजस्वी यादव और उपेंद्र कुशवाहा अपनी-अपनी जनसभाओं को सभाओं को संबोधित करने वाले हैं. इसके अलावा वक्फ कानून और छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर सियासी कार्यक्रम देखने को मिलेंगे.

चिराग पासवान-तेजस्वी यादव-उपेंद्र कुशवाहा
चिराग पासवान-तेजस्वी यादव-उपेंद्र कुशवाहा

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने राज्यभर में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) शुरू कर दिया है. इससे मतदाता सूची साफ और निष्पक्ष हो जाएगी. चुनाव आयोग की तैयारियों के बीच सियासी दलों की सक्रियता भी बढ़ गई है. ऐसे में बिहार की सियासत का आज सुपर संडे होने वाला है. इस सुपर संडे में चिराग पासवान, तेजस्वी यादव और उपेंद्र कुशवाहा अपनी-अपनी जनसभाओं को सभाओं को संबोधित करने वाले हैं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज पटना के बापू सभागार में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से वैश्य समाज के प्रतिनिधि पहुंचेंगे. वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन को लेकर बिहार के सभी जिलों में जाकर वैश्य समाज के लोगों के साथ बैठक कर उनको आमंत्रित किया गया है. इस सम्मेलन को वैश्य वोट बैंक को साधने की कवायद के तौर पर भी देखा जा रहा है. वहीं लोजपा-रामविलास ने आज राजगीर में बहुजन भीम संकल्प समागम का आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ें- देश में पहली बार ई-मतदान, बिहार में सबसे पहले हुई मोबाइल से वोटिंग, यहां हुई शुरुआत

इस कार्यक्रम में करीब तीन लाख की संख्या में दलित समाज के लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है. पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान इस कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं. कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राजगीर स्थित हॉकी मैदान पर यह कार्यक्रम आयोजित होगा. उधर राष्ट्रीय लोक मोर्चाकी गयाजी के गांधी मैदान में संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली है. जिसे पार्टी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा संबोधित करेंगे. इसके अलावा भी प्रदेश में दो बड़े सियासी कार्यक्रम होने हैं. इनमें गांधी मैदान में वक्फ के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का कार्यक्रम और छत्रपति शिवाजी महाराज के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;