Bihar Politics: 'नीतीश कुमार को चेहरा घोषित करे NDA...', निशांत कुमार बार-बार क्यों कह रहे हैं ये बात?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2667557

Bihar Politics: 'नीतीश कुमार को चेहरा घोषित करे NDA...', निशांत कुमार बार-बार क्यों कह रहे हैं ये बात?

Bihar Politics: निशांत कुमार ने एक बार फिर से एनडीए में पिता नीतीश कुमार को सीएम फेस घोषित किए जाने की मांग की है. सवाल ये है कि निशांत आखिर बार-बार एक ही मांग क्यों कर रहे हैं, क्या उन्हें भी एकनाथ शिंदे वाला डर सता रहा है.

निशांत कुमार
निशांत कुमार

Bihar Politics: बिहार के सियासी गलियारों में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार काफी सुर्खियों में हैं. चर्चा है कि निशांत कुमार जल्द ही राजनीति में एंट्री करने वाले हैं. अमूमन मीडिया के कैमरों से दूर रहने वाले निशांत कुमार भी पिछले कुछ से इस तरह का परहेज नहीं कर रहे हैं. वे अब पत्रकारों के सामने आते हैं और उनके सवालों का जवाब भी देते हैं. इस अटकलबाजी के बीच निशांत कुमार ने एक बार फिर कहा है कि नीतीश कुमार को एनडीए का नेता घोषित किया जाए. जो थोड़ी बहुत भी राजनीति की समझ रखते हैं वो ये मानेंगे कि निशांत कुमार का ये दुहराना कोई सामान्य बात नहीं है. दरअसल, एनडीए में सीएम फेस को लेकर विपक्ष हमेशा से शंका खड़ा कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार के साथ बीजेपी वही सलूक करेगी, जो महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के साथ किया गया. बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व तो नीतीश कुमार को ही अपना नेता मान रहा है, लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस शंका को जन्म दिया है और राजद इसका फायदा उठाने की कोशिश में लगी है.

इसी कड़ी में राजद विधायक मुकेश रोशन ने दावा किया है कि जल्द ही जेडीयू टूट जाएगी. उन्होंने कहा है कि जेडीयू के 12 लोकसभा सांसद में से 9 सांसद बीजेपी के पाले में जा चुके हैं. उन 9 सांसदों ने अपना समर्थन पत्र भी बीजेपी को सौंप दिया है. किसी भी दिन बड़ा विस्फोट हो जाएगा और यह बात सामने आ जाएगी. उन्होंने कहा कि लंबे समय से जेडीयू के सभी सांसद एक साथ कहीं नहीं दिख रहे हैं. किसी भी वक्त जेडीयू की समाप्ति की घोषणा हो जाएगी. राजद विधायक ने कहा कि सीएम नीतीश कभी भी इधर-उधर जा सकते हैं, उससे पहले बीजेपी ने जेडीयू के 9 सांसदों को अपनी तरफ कर लिया है, ताकि केंद्र की सरकार सुरक्षित रहे. आरजेडी नेता से जब पूछा गया कि क्या नीतीश के लिए महागठबंधन के दरवाजे खुले हैं, तो इसपर उन्होंने कहा कि नीतीश हम लोगों के अभिभावक हैं. समय रहते सचेत हो जाएं.

ये भी पढ़ें- लालू यादव ने जहानाबाद से फूंक दिया चुनावी बिगुल, बोले- तेजस्वी ही मुख्यमंत्री बनेंगे

वहीं एनडीए के अंदर तनाव की आशंका को देखते हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक बार फिर से कहा कि नीतीश कुमार ही 2025 में भी एनडीए के सीएम फेस होंगे. इस बात को लेकर कंफ्यूजन नहीं है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता हैं. हमलोग उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे और 2025 में एनडीए का सीएम फेस नीतीश कुमार ही होंगे. नीतीश कुमार ही 2025 में सीएम बनने वाले हैं. इसको लेकर कहीं कोई शंका नहीं है. निशांत कुमार की पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि लोगों को निशांत कुमार से इतना खतरा क्यों महसूस हो रहा है. निशांत नेता बन गए हैं और विपक्ष के कारण ही आगे बढ़ जाएंगे. बता दें कि इससे पहले दिलीप जायसवाल ने ही कहा था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे मगर CM चेहरा कौन होगा यह बीजेपी का पार्लियामेंट्री बोर्ड और एनडीए के सभी घटक दल मिलकर फैसला करेंगे.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;