Asaduddin Owaisi On SIR: एसआईआर को लेकर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने SIR के जरिए वोट की चोरी करने का आरोप लगाया.
Trending Photos
Asaduddin Owaisi On Bihar SIR Draft: बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इसको लेकर संसद में आज (बुधवार, 06 अगस्त) भी हंगामा देखने को मिला. सदन में हैदराबाद के सांसद और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने SIR के जरिए वोट की चोरी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण की आड़ में मतदाताओं से दुर्व्यवहार और जबरन वसूली की जाएगी, क्योंकि वहां कई मतदाता चुनाव आयोग के नागरिकता के मनमाने दस्तावेजी प्रमाण को पूरा नहीं करते हैं.
ओवैसी ने कहा कि बिहार के SIR का नतीजा साफ है- 56 लाख लोगों के नाम काट दिए गए हैं. ओवैसी ने कहा कि सबसे ज़्यादा नाम उन जिलों से कटे हैं, जहां मुसलमानों की आबादी ज़्यादा है. जहां के लोग रोजगार की तलाश में मजबूरी में देश के दूसरे हिस्सों में पलायन करते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रक्रिया का नुकसान उन भारतीयों को उठाना पड़ रहा है जो सबसे कमज़ोर हैं, जिनके पास उनके वोट के अधिकार के सिवा और कोई आवाज़ नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bihar Election LIVE 2025: बिहार में SIR ड्राफ्ट पर विपक्ष का हंगामा जारी, ओवैसी ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप
इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम विशेष गहन पुनरीक्षण अभ्यास पर चर्चा चाहते हैं. सभी लोग लगातार अध्यक्ष, चेयरमैन और सरकार से बहुत ही शांत तरीके से कह रहे हैं कि हमारे वोट चोरी न हों. हम चाहते हैं कि हमें इस पर और मतदाता सूची में अनियमितताओं और वोटों की चोरी पर चर्चा करने के लिए समय मिले. हम चाहते हैं कि अगर पूरी चर्चा हो तो जहां भी उन्होंने गलतियां की हैं और जो भी वे असंवैधानिक तरीके से कर रहे हैं. हम उनका जवाब दे सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं और देश के हित में, विशेष रूप से हम उन मतदाताओं की रक्षा कर सकते हैं जो अपने अधिकार खो रहे हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!