BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बड़ा दावा, कहा- बिहार में 12 लाख नौकरी और 30 लाख को आजीविका देने का लक्ष्य
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2819523

BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बड़ा दावा, कहा- बिहार में 12 लाख नौकरी और 30 लाख को आजीविका देने का लक्ष्य

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार 12 लाख लोगों को नौकरी और 30 लाख को आजीविका के साधन देने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि इसकी रूपरेखा पूरी हो चुकी है और आने वाले समय में नियुक्ति पत्र लगातार बांटे जाएंगे.

दिलीप जायसवाल ने बताई सरकार की रोजगार रणनीति
दिलीप जायसवाल ने बताई सरकार की रोजगार रणनीति

Bihar News: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शनिवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार लगातार रोजगार के नए अवसर पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में 12 लाख लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य तय किया है और 30 लाख से अधिक लोगों को आजीविका के साधन मुहैया कराने की योजना है.

समाचार एजेंसी से बातचीत में दिलीप जायसवाल ने बताया कि इस योजना की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है, जिसे जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा. उन्होंने कहा कि हाल ही में युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी व्यक्ति रोजगार से वंचित न रहे.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि बिहार के युवाओं को अपने घर पर ही रोजगार मिले, जिससे उन्हें बाहर पलायन नहीं करना पड़े. सरकार हर नागरिक को आजीविका के साधन उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, “हम नहीं चाहते कि किसी को दर-दर की ठोकर खानी पड़े.”

दिलीप जायसवाल ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे "बेकार की बातें" कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जब लाखों युवाओं को नौकरी दे रही है, तो विपक्ष को उसकी सराहना करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने चुप्पी साध रखी है.

पश्चिम बंगाल के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले पर बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने पहले आर.जी. कर हॉस्पिटल वाले मामले से सबक लिया होता तो ऐसी स्थिति नहीं बनती. उन्होंने ममता बनर्जी से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- 'खड़े होइए! भर्ती में देरी क्यों हो रही?', सीएम नीतीश ने अफसरों को लगाई फटकार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;