गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या पर भड़के चिराग पासवान, नीतीश सरकार पर बोला हमला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2844529

गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या पर भड़के चिराग पासवान, नीतीश सरकार पर बोला हमला

Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में हर दिन हत्याएं हो रही हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

चिराग पासवान
चिराग पासवान

पटना: पटना के मशहूर पारस अस्पताल में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े हत्या के बाद राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. एनडीए के प्रमुख सहयोगी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस जघन्य वारदात को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की.

चिराग पासवान ने पोस्ट करते हुए कहा कि बिहार में अब कानून व्यवस्था गंभीर संकट के दौर से गुजर रही है. हर दिन हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. उन्होंने लिखा कि पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पूरी तरह सवालों के घेरे में है, जो आम जनता के लिए चिंता का कारण बन गया है.

चिराग पासवान ने इस मामले को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की. लगभग 35 मिनट तक चली बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति, एनडीए गठबंधन में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की भूमिका और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गंभीर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें- दरभंगा को पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात, आईटी पार्क और अमृत भारत ट्रेन का करेंगे उद्घाटन

इससे पहले घटना की जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पारस अस्पताल में पांच की संख्या में हथियारबंद बदमाश घुसे और अस्पताल के कमरे में भर्ती कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. यह सनसनीखेज वारदात सुबह करीब 7 से 7:30 बजे के बीच हुई. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि चंदन मिश्रा अस्पताल की दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 209 में भर्ती था. हमलावरों ने अस्पताल की सुरक्षा को धता बताते हुए सीधे उसके कमरे में घुसकर हमला किया. इस गोलीबारी में न केवल चंदन मिश्रा की मौत हो गई, बल्कि उसके साथ मौजूद एक अन्य शख्स भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;