Bihar Chunav 2025: लालू यादव के साथ खड़े हुए CM नीतीश के चहेते विधायक, बोले- नहीं कर सकते अंबेडकर का अपमान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2805481

Bihar Chunav 2025: लालू यादव के साथ खड़े हुए CM नीतीश के चहेते विधायक, बोले- नहीं कर सकते अंबेडकर का अपमान

JDU MLA Gopal Mandal News: बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार के करीबी नेता और जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने लालू यादव का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव कभी भी डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान नहीं कर सकते.

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

JDU MLA Gopal Mandal Supported Lalu Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी और जेडीयू सहित समूचा एनडीए इस मुद्दे पर लालू यादव पर हमलावर है, तो वहीं महागठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी और वामपंथी दल इस मुद्दे से दूरी बनाए हुए हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार के करीबी नेता और जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने लालू यादव का बचाव किया है. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि लालू यादव डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान कभी कर ही नहीं सकते. उन्होंने पिछड़ों और दलितों को आवाज दी है.

गोपाल मंडल ने कहा कि जब लालू यादव की सरकार बनी तो उन्होंने पिछड़े वर्गों को आवाज दी. उन्होंने पिछड़े समुदायों को जगाया और ऊंची जातियों के वर्चस्व को खत्म करने की कोशिश की. अब उनकी सेहत ठीक नहीं रहती और वो पैर चढ़ा कर बैठते हैं. पैर नहीं हठाया उन्होंने ध्यान नहीं दिया. इसका ये मतलब नहीं कि वो भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने दलितों के लिए बहुत कुछ किया है. दलित बस्ती में जाकर वो उनसे मिलते थे. उनके हालात को सुधारने की पूरी कोशिश उन्होंने की है. उन्होंने अंबेडकर की तस्वीर के पास पैर रख दिया तो यह कोई जानबूझकर किया गया काम नहीं था. जेडीयू विधायक ने आगे कहा कि लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं रहती और अक्सर पैर चढ़ाकर बैठते हैं.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह और मनीष कश्यप ज्वाइन करेंगे जन सुराज? लखनऊ में दोनों की मुलाकात से अटकलें

बता दें कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने 11 जून को अपना 78वां जन्मदिन मनाया था. 14 जून को उनकी बर्थडे पार्टी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें लालू यादव एक कुर्सी पर बैठे हैं और सामने एक दूसरी कुर्सी पर पैर रखे हैं. इसी बीच एक समर्थक हाथ में अंबेडकर की तस्वीर लेकर आता है और लालू के साथ फोटो खिंचवाने लगता है. जिस तरह से फोटो खींची गई है, उससे लग रहा है कि अंबेडकर की तस्वीर लालू यादव के पैरों के पास है. मामला इतना तूल पकड़ चुका है कि बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने उन्हें नोटिस भेज दिया है और 15 दिन में जवाब मांगा है. आयोग ने तो यह भी पूछा है कि लालू यादव पर SC-ST Act के तहत मामला क्यों ना दर्ज किया जाए?

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;