Bihar Politics: इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. यह वजह है कि पार्टी ने संगठन की कमजोरियों को दूर करने और सत्तापक्ष के खिलाफ आक्रामक रणनीति अख्तियार करने के लिए 58 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को कांग्रेस बहुत ही गंभीरता से ले रही है. पार्टी ने संगठन की कमजोरियों को दूर करने और सत्तापक्ष के खिलाफ आक्रामक रणनीति अख्तियार करने के लिए 58 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. पार्टी फिलहाल 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और ये 58 पर्यवेक्षक इन 90 सीटों पर पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: Patna Love Jihad: पहचान छुपाकर हिंदू लड़की को फंसाया, फिर शारीरिक संबंध बनाया
कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जिन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है, उनमें अम्बा प्रसाद, विंग कमांडर अनुमा आचार्य, श्वेता सिंह, ममता देवी जैसी वाकपटु महिलाएं शामिल हैं. ये महिलाएं सत्तापक्ष की ओर से किए जा रहे हमलों का जवाब देने में काम आएंगे. ये 58 पर्यवेक्षक केवल कमजोरियों को देखने का काम नहीं करेंगे, बल्कि उसमें सुधार की गुंजाइश पर भी काम करेंगे. बूथ लेवल से लेकर आलाकमान तक, सूचना का चेन बनाना इनका काम है. इसका उद्देश्य यह है कि किसी भी कार्यकर्ता की आवाज दबाई न जा सके.
यह भी पढ़ें: चिराग पासवान के साथ फोटो लेने के लिए गाड़ी पर चढ़ गई भीड़, टूटा सुरक्षा घेरा
इन सभी 58 पर्यवेक्षकों के बिहार में अलग अलग क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की स्वीकृति के बाद इन पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान किया गया है. इनमें 4 महिलाओं के अलावा, अली मेहंदी, अशोक चांदना, मनोज यादव, नदीम जावेद जैसे नामों को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: अवैध शराब कारोबारी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!