Bihar Politics News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं, जिसे भाजपा ने सिरे से खारिज कर दिया है. बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष की आलोचना को 'मानसूनी मेंढकों' की तरह बताया और कहा कि मोदी जी की लोकप्रियता में कोई असर नहीं पड़ेगा.
Trending Photos
Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर विपक्ष की तरफ से सवाल उठाए जा रहे हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए इस दौरे को लेकर कई विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी की प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े किए हैं. उनका मानना है कि ऐसे संवेदनशील समय में रैली करना सही नहीं था.
इन आरोपों का जवाब देते हुए बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों का पीएम मोदी के प्रति जो प्यार है, वह मानसूनी मेंढकों के शोर मचाने के बावजूद कम नहीं होगा. उन्होंने विपक्ष की बयानबाजी को हल्का बताते हुए कहा कि वह सिर्फ राजनीति कर रहे हैं.
दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री की मधुबनी रैली का जिक्र करते हुए कहा कि लाखों लोग इस रैली में शामिल हुए. इससे यह साबित होता है कि बिहार की जनता मोदी जी के साथ है. उन्होंने कहा कि यह भी याद रखना चाहिए कि पीएम मोदी ने पहले ही बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का ऐलान किया था.
जायसवाल ने विपक्ष को विकास के मुद्दे पर बहस की खुली चुनौती दी. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष में हिम्मत है, तो वे विकास के मुद्दों पर सामने आएं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी और नेतृत्व पर बिहार की जनता को पूरा भरोसा है.
पीएम मोदी के पहलगाम आतंकी हमले पर दिए बयान का समर्थन करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब भारत किसी भी आतंकी कार्रवाई का जवाब पहले से कहीं ज्यादा कठोरता से देगा. उन्होंने कहा कि ये नया भारत है, जो घर में घुसकर दुश्मनों को मारता है.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि भारत की संस्कृति कायरता नहीं सिखाती, इसलिए पाकिस्तान से आए नागरिकों को सुरक्षित उनके देश वापस भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मानवता के सिद्धांतों पर चलती है, लेकिन आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- ट्रेन डिरेल करने की थी साजिश! दर्जनों पेन्ड्रोल क्लिप संग पकड़े गए मदरसे के 2 युवक
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!