Bihar Politics: महागठबंधन की बैठक पर गिरिराज सिंह का वार, बोले- इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2720292

Bihar Politics: महागठबंधन की बैठक पर गिरिराज सिंह का वार, बोले- इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा

Giriraj Singh Latest News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि अगर वे आए, तो वक्फ बोर्ड का बिल लागू नहीं होने देंगे. यह सीधे तौर पर संविधान को चुनौती देना है.

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह

Giriraj Singh On Mahagathbandhan Meeting: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में अब हलचल तेज हो गई है. फतह हासिल करने के लिए पटना से लेकर दिल्ली तक रणनीति बनाई जा रही है. इसी कड़ी में पटना में आज महागठबंधन के सभी घटक दलों की पहली बैठक होने वाली है. इसकी अगुवाई तेजस्वी यादव करेंगे. महागठबंधन की बैठक को लेकर बयानबाजी भी काफी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन की होने वाली बैठक पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बैठक हो या ना हो, इसका कोई फर्क नहीं पड़ता. सवाल यह है कि इंडी अलायंस बना किस लिए है?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि अगर वे आए, तो वक्फ बोर्ड का बिल लागू नहीं होने देंगे. यह सीधे तौर पर संविधान को चुनौती देना है. जो कानून दिल्ली में पास होता है, वही संविधान है. क्या बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं? मुर्शिदाबाद की घटनाओं की याद दिलाकर लोगों को डराया जा रहा है, लेकिन बिहार के लोगों को बंगाल नहीं बनने देना है. गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वे सत्ता के लिए राजनीति कर रही हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अपने राजधर्म का पालन नहीं कर रही हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बंगाल में हिंसा हो रही है, हत्या का दौर जारी है और यह सब उनके संरक्षण में हो रहा है. इसके अलावा गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी की इमामों के साथ हुई बैठक पर भी सवाल उठाया.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर महागठबंधन की पहली बैठक आज, क्या चेहरे पर होगा फैसला?

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने मुस्लिम नेताओं के साथ तो बैठक की, लेकिन बंगाल में हिंदुओं पर जो हमले हुए, उन पीड़ितों से कभी नहीं मिलीं. यह वोटबैंक की राजनीति है. 'बांटो और राज करो' की नीति के तहत वे केवल मुसलमानों को ही समझ रही हैं, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी की खुशहाली के लिए वक्फ बोर्ड में परिवर्तन करने का कदम उठाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी पटना दौरे को गिरिराज सिंह ने लेकर विपक्ष पर हमला बोला है. चिर-परिचित अंदाज में विरोधियों को सलाह दी कि अगर विकास नहीं दिखता तो 'चश्मा' पहन लें. गिरिराज सिंह ने कहा कि 24 अप्रैल को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन होने जा रहा है, जो बदलते बिहार की तस्वीर को दर्शाता है. अब यह बदलता हुआ बिहार है. अगर आरजेडी और कांग्रेस को यह बदलाव नहीं दिखाई दे रहा है, तो उन्हें चश्मा पहन लेना चाहिए. बीते 10 वर्ष में पीएम मोदी ने बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलने का काम किया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;