'पाकिस्तान गीदड़ भभकी दे रहा, डरने वाला नहीं भारत', गिरिराज सिंह का खुला चैलेंज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2730092

'पाकिस्तान गीदड़ भभकी दे रहा, डरने वाला नहीं भारत', गिरिराज सिंह का खुला चैलेंज

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव और फारुख अब्दुल्ला जैसे लोग भारत में रहकर पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. भारत की जनता कभी क्षमा नहीं करेगी. आरजेडी पहलगाम घटना की जांच की मांग करती है. इन्हें शर्म आनी चाहिए.

'पाकिस्तान गीदड़ भभकी दे रहा, डरने वाला नहीं भारत', गिरिराज सिंह का खुला चैलेंज

Patna: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक हुई. इस बैठक में पांच महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इसमें सिंधु जल संधि को सरकार ने निलंबित कर दिया है. सरकार के इस फैसले पर पाकिस्तान गीदड़ भभकी दे रहा है. पाकिस्तान की इस गीदड़ भभकी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा भारत इससे डरने वाला नहीं है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने स्पष्ट रूप से आतंकियों को चेताया है. मुझे दुख इस बात का है कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां, जो बिहार में कैंडल मार्च निकालती हैं और जांच कमेटी की मांग करती हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत भी मांगा. पहलगाम में हुई घटना पर जांच की मांग करते हैं. विपक्ष जख्म पर नमक डालता है.

उन्होंने कहा कि लालू यादव और फारुख अब्दुल्ला जैसे लोग भारत में रहकर पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. भारत की जनता कभी क्षमा नहीं करेगी. आरजेडी पहलगाम घटना की जांच की मांग करती है. इन्हें शर्म आनी चाहिए.

बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी बिहार दौरे पर थे. उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है. मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.

यह भी पढ़ें:पहलगाम हमले पर शाहनवाज हुसैन का तीखा बयान, कहा- पाकिस्तान को देंगे मुंहतोड़ जवाब

उन्होंने कहा कि बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके सरगना की पहचान करेगा, उसे खोजेगा और उसे सजा देगा. हम उन्हें धरती के कोने-कोने तक खदेड़ेंगे. आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी. आतंकवाद को सजा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है. मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ हैं. मैं विभिन्न देशों के लोगों और नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जो इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े हैं.'

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:'लेफ्टिनेंट डेढ़ घंटे तक जिंदा रहे, तड़पते रहे और...', PM मोदी पर बरसे तेजस्वी यादव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;