Maiya Samman Yojana: मईया सम्मान की राशि के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रही महिलाएं, सरकार और विपक्ष में ठनी जंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2688523

Maiya Samman Yojana: मईया सम्मान की राशि के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रही महिलाएं, सरकार और विपक्ष में ठनी जंग

Maiya Samman Yojana: झारखंड के जहानाबाद में रोजाना सैकड़ों महिलाएं मईया सम्मान की राशि को लेकर कार्यालय का चककर लगा रही है. वो अपना काम छोड़ धूप में कतार में खड़ी रहती है. इसी को लेकर सरकार और विपक्ष आमने सामने आ गए हैं. 

मईया सम्मान की राशि के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रही महिलाएं, सरकार और विपक्ष में ठनी जंग
मईया सम्मान की राशि के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रही महिलाएं, सरकार और विपक्ष में ठनी जंग

Maiya Samman Yojana: जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर जिले में मईया सम्मान योजना को लेकर बीजेपी और झामुमो आमने-सामने आ गए हैं. जहां बीजेपी इसको सरकार का महिलाओं को झूठा आश्वासन देकर सरकार बनाने का षड्यंत्र बता रही है. तो वहीं, झामुमो ने इसपर कहा है कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा रह नहीं गया है. सरकार अच्छा काम कर रही है, तो बीजेपी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. दरअसल, जिले के परसुडीह के अंचल कार्यालय में रोजाना सैकड़ों महिलाएं मईया सम्मान की राशि को लेकर कार्यालय का चककर लगा रही है. तेज धूप में महिलाएं लाइन लगाकर अपने फॉर्म को अब तक ठीक करवाने में लगी है. महिलाओं का आरोप हैं कि उनके खाते में मईया सम्मान का एक भी किस्त नहीं पहुंचा है. 

ये भी पढ़ें: झारखंड में मौसम का डबल अटैक, बारिश कर रहा बर्बाद और तूफान मचा रहा टेरर!

इसपर बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि झारखंड की सरकार ने महिलाओं को ठगने का काम किया है. अगर उन्हें महिलाओं को सम्मान देना ही है, तो सभी महिलाओं को एक प्रकार से सम्मान दें. उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है काफी गरीब महिलाए घर का काम काज छोड़कर मईया सम्मान की राशि लेने के लिए धूप में कार्यालय का चककर लगा रही है. इस सरकार ने गरीब महिलाओं को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन को बंद कर क्या मईया सम्मान दे रही है यह सरकार. 

ये भी पढ़ें: BPSC परीक्षा 2025 का कैलेंडर जारी, 70वीं मुख्य परीक्षा 25 से 30 अप्रैल तक ली जाएगी

उस पर झामुमो के जिला प्रमुख बगराई मारडी ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है. बीजेपी झारखंड में मुद्दा विहीन हो गई है. यही वजह है कि बीजेपी को सरकार के अच्छे काम भी खराब लग रहे हैं, उन्होंने कहा कि सरकार के काम को देख कर बीजेपी को पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि देश के कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है, क्या वहां मईया सम्मान का रुपया दिया जाता है. 

इनपुट - रंजीत ओझा 

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;