Nathnagar Assembly Seat: नाथनगर सीट पर था जेडीयू का दबदबा, 2020 में चिराग की पार्टी ने बिगाड़ा काम! समझिए समीकरण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2846106

Nathnagar Assembly Seat: नाथनगर सीट पर था जेडीयू का दबदबा, 2020 में चिराग की पार्टी ने बिगाड़ा काम! समझिए समीकरण

Nathnagar Assembly Seat: भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा सीट पर जेडीयू और आरजेडी के बीच टक्कर देखने को मिलती रही है. 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर लोगों का ध्यान इस सीट की तरफ है. ऐसे में खबर को विस्तार से पढ़कर समझिए समीकरण.

नाथनगर विधानसभा सीट
नाथनगर विधानसभा सीट

Nathnagar Assembly Seat: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होते जा रही है. ऐसे में भागलपुर जिला अंतर्गत नाथनगर विधानसभा सीट भी चर्चाओं में है. बताते चलें कि नाथनगर (158) सीट पर जेडीयू और आरजेडी की करारी टक्कर देखने को मिलती है. बता दें कि इस सीट से जेडीयू नेता और वर्तमान में भागलपुर के सांसद अजय मंडल का गहरा नाता रहा है. हालांकि उनके लोकसभा जाने के बाद पिछले चुनाव यानी कि 2020 के विधानसभा चुनाव में इस पर राजद प्रत्याशी अली अशरफ सिद्दीकी को जीत मिली है. उन्होंने जेडीयू के लक्ष्मीकांत मंडल को मात दी है. ऐसे में आइए नाथनगर विधानसभा सीट (158) के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं. 

यह भी पढ़ें: सासाराम में सूर्यपुरा की महिला CO से लूट, बदसलूकी और धक्का-मुक्की

इलाके का मुद्दा  
नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ और कटाव से लोगों को उबाड़ने की बात हर चुनाव में होती है. इस बार भी यह मुद्दा होगा. इंजीनियरिंग कॉलेज से ममलखा तक रिंग बांध निर्माण का मुद्दा, मंजूषा कला को बढ़ावा देने का मुद्दा , बिहुला विषहरी की गाथा को पहचान दिलाने का मुद्दा, चंपा नदी, जो अब नाले में तब्दील हो गयी, उसे पुराने रूप में लाने का मुद्दा, जगदीशपुर में बेहतर सड़क की सुविधा का मुद्दा और बायपास किनारे बस स्टैंड का मुद्दा चुनावी समय तेज हो जाता है.

इलाके की समस्याएं 
नाथनगर में जाम की समस्या बनी रहती है. ऐसे में आवागमन में परेशानी होती है. सड़कों के किनारे अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या होती है. इलाके के कई गांव मसलन मसाढू, ममलखा, शंकरपुर, दिलदारपुर, अजमेरिपुर, चंपानगर क्षेत्र बाढ़ के कारण 3 महीने प्रभावित रहते हैं. नाथनगर में चंपा नदी किनारे कचरे का अंबार रहता है. मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में नाली और सड़कों की समस्या है.  

2020 चुनाव का नतीजा  
पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में राजद प्रत्याशी अली अशरफ सिद्दीकी की इस सीट पर जीत हुई थी. उन्होंने जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल को हराया था. अली अशरफ को 78 हजार 832 वोट  मिले थे, यानी 40.41 % वोट मिले. वहीं लक्ष्मीकांत मंडल को 71 हजार 76 वोट मिले थे यानी 36.44 % मिले थे. लोजपा प्रत्याशी अमर कुशवाहा को 14 हजार 715 वोट मिले थे. 7.54 % वोट मिले थे. 

पिछले कुछ चुनावों के परिणाम  
2010 का विधानसभा चुनाव 

जदयू प्रत्याशी अजय मंडल को 42,094 वोट मिले थे. जबकि राजद प्रत्याशी अबू केसर को 37,367 वोट मिले थे. उस चुनाव में अजय मंडल  4,727 मतों से विजयी हुए थे.
  
2015 का विधानसभा चुनाव  
2015 में विधानसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी अजय मंडल को 66 हजार 485 वोट मिले थे. वहीं लोजपा से अमर कुशवाहा को 58 हजार 660 वोट मिले थे. उस चुनाव में अजय मंडल 7 हजार 825 वोट से विजयी हुए थे.
  
2019 में हुए उपचुनाव के परिणाम 
अजय मंडल के लोकसभा जाने के बाद 2019 में इस सीट पर उपचुनाव कराए गए. जिसमें जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल को 55 हजार 981 मत मिले थे. जबकि राजद की राबिया खातून को 50 हजार 850 वोट मिले थे. उपचुनाव में लक्ष्मीकांत मंडल 5131 वोटों से विजयी हुए थे.
  
2020 का विधानसभा चुनाव 
2020 में राजद प्रत्याशी अली अशरफ सिद्दीकी को 78 हजार 832 वोट मिले. जबकि जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल को 71 हजार 76 वोट मिले थे. अली अशरफ सिद्दीकी 7 हजार 756 वोट से विजयी हुए थे. हालांकि, राजनीतिक राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि इस सीट जेडीयू की हार और आरजेडी की जीत के फासले को लोजपा प्रत्याशी अमर कुशवाहा ने प्रभावित किया था. उन्हें 14 हजार 715 वोट मिले थे. जबकि, जेडीयू के लक्ष्मीकांत मंडल 7 हजार 756 वोट से हारे थे. माना जाता है कि लोजपा प्रत्याशी अमर कुशवाहा ने उस चुनाव में जेडीयू के वोट को कम किया था.    

प्रमुख दावेदार और पार्टियां 
राजद से वर्तमान विधायक अली अशरफ सिद्दीकी दावेदार हो सकते हैं. इनके अलावा राजद से अनिकेत यादव भी दावेदार हो सकते है. लोजपा से अमर सिंह कुशवाहा और विजय यादव दावेदार हो सकते हैं. जदयू से शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल और आशीष मंडल (गोपाल मंडल के पुत्र) नाथनगर सीट से प्रमुख दावेदार हो सकते हैं. वहीं जनसुराज से अभिषेक अर्णव और डॉक्टर एच आई फारुख भी दावेदार हो सकते हैं.
 
जातीय समीकरण  
नाथनगर विधानसभा सीट पर जातीय समीकरण की बात करें, तो यहां यादव, मुस्लिम और गंगोता की अहम भूमिका होती है. ब्राह्मण, कोइरी और रविदास की जनसंख्या भी ठीक-ठाक है. बता दें कि नाथनगर में मुस्लिम वोटर्स की संख्या सबसे ज्यादा 72 हजार 725 के करीब है. यादव की संख्या 35 हजार 873 है. वहीं मंडल की संख्या 65 हजार 877 है. इसके अलावे अन्य कई जातियां है.

नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स का आंकड़ा 
नाथनगर में कुल वोटर्स 3.17 लाख 
पुरुष वोटर्स- 1.67 लाख (52. 8 %) 
महिला वोटर्स- 1.48 लाख (46.9 %) 
ट्रांसजेंडर - 20

नाथनगर विधानसभा सीट की सियासी स्थिति 
नाथनगर विधानसभा सीट की सियासी स्थिति की बात करें तो यहां जदयू का दबदबा रहा है, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में राजद पर लोगों ने भरोसा जताया था. तो वहीं लोजपा का पक्ष भी इस सीट पर मजबूत रहा है. ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार भी यहां जदयू और लोजपा में तनातनी जैसी स्थिति हो सकती है.

(इनपुट- अश्वनी कुमार)

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;