Bihar Politics: राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के फिर से नए पोस्टर लगाए गए हैं. जिसके बाद से ही उनकी राजनीतिक एंट्री को लेकर सियासी पारा हाई हो है.
Trending Photos
Bihar Politics: इसी साल यानी 2025 में होने वाले आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, निशांत के रानीतिक एंट्री को लेकर कयासों का बाजार गरमाया हुआ है. राजधानी पटना में जगह-जगह निशांत के पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर के जरिए जेडीयू कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि निशांत कुमार को सीएम नीतीश राजनीति में लेकर आएं. यही वजह है कि निशांत को लेकर लगे पोस्टरों पर अब जमकर पॉलिटिक्स हो रही है. बता दें कि कुछ दिनों पहले अभी हाल ही में होली और रमजान की शुभकामनाएं देते हुए भी निशांत के पोस्टर लगाए गए थे. जिसमें लिखा था, 'जेडीयू के लोग करे पुकार, पार्टी में शामिल होइए निशांत कुमार'. ऐसे में इन पोस्टरों को देखकर लोग निशांत के राजनीतिक एंट्री को कंफर्म मान रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अब एक्शन की बारी! कानून-व्यवस्था पर CM नीतीश ने की हाई लेवल मीटिंग, ADG का बड़ा आदेश
फिर लगे पोस्टर
वहीं राजधानी पटना में अब फिर से नए पोस्टर लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि पोस्टर को अलग-अलग इलाकों में लगाया गया है, जिसके जरिए जेडीयू कार्यकर्ताओं की मांग को दर्शाया गया है. पोस्टर में लिखा है. जनता दल यूनाइटेड पार्टी के कार्यकर्तागण अपनी पार्टी के शीर्ष राजनेताओं से पुरजोर तरीके से मांग करती है कि नितीश बाबू के सपनों का बिहार, विकसित बिहार बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए निशांत जी को पार्टी में शामिल करा उनकी जिम्मेवारी सुनिश्चित की जाए.
यह भी पढ़ें: पांच पूर्व मंत्रियों को राहत, आय से अधिक संपत्ति की याचिका को HC ने किया निरस्त
बता दें कि पोस्टर में निशांत से आग्रह किया गया है कि नीतीश बाबू के सपनों का बिहार, विकसित बिहार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपना योगदान पार्टी में देकर नीतीश बाबू के हाथों को मजबूत करें. वहीं पोस्टर में निवेदक के तौर पर जनता दल यूनाइटेड के आम कार्यकर्तागण लिखा हुआ है. ऐसे में इन पोस्टरों पर बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है. बताया गया था कि होली के बाद निशांत राजनीति में आ सकते हैं, हालांकि निशांत के राजनीतिक एंट्री को लेकर अभी तक औपचारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है.
रिपोर्ट- निशेद कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!