'भाड़े पर लोग लाते हैं...' चिराग पासवान के 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के दावे पर जीतन राम मांझी ने तो 'कुर्ता फाड़' दिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2794750

'भाड़े पर लोग लाते हैं...' चिराग पासवान के 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के दावे पर जीतन राम मांझी ने तो 'कुर्ता फाड़' दिया

Bihar News: जीतन राम मांझी ने कहा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) ने अपने काम से जनमानस में एक जगह बनाई है. जीतनराम मांझी ने कहा, तब कहा गया था कि हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा को 2 लोकसभा और एक राज्यसभा की सीट दी जाएगी, जिनको हमने पत्थर की लकीर मान ली.

जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

पटना: 8 जून को आरा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से आयोजित रैली को संबोधित करते हुए बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया था. अब इस पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का रिएक्शन आया है. जीतन मांझी का कहना है कि जो लोग खुद को ताकतवर समझते हैं, दुनिया को दिखाने के लिए कुछ-कुछ बोलते रहते हैं, लेकिन जो वाकई  ताकतवर होता है वह कुछ बोलता ही नहीं और समय आने पर खुद को साबित भी कर देता है. उन्होंने कहा कि भाड़े पर भीड़ लाने वालों में से हम नहीं हैं.

जीतन राम मांझी ने कहा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) ने अपने काम से जनमानस में एक जगह बनाई है. जहानाबाद, गया, पटना के गांधी मैदान और जमालपुर आदि जगहों पर हमने अपनी ताकत दिखाई है. हमारी सभाओं में लाखों लोग आते हैं. चिराग पासवान पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए जीतन राम मांझी ने कहा, कई लोग पैसे से मैनेज करते हैं. हमको तो पता चला है कि 10, 20 कारें रहती हैं. 10 कार 1 और 2 जगह लगता है. 10 कार आगे चली जाती है और  जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे लगवाए जाते रहते हैं. 

जीतन राम मांझी आगे कहते हैं, फिर वह आगे बढ़ते हैं तो फर्स्ट वाला थर्ड पॉइंट पर चला जाता है और जिंदाबाद-जिंदाबाद करता है. उन्होंने कहा कि समय आएगा तो हम दिखा देंगे कि जनता का समर्थन क्या होता है. हमलोग अनुशासित पार्टी हैं. अनुशासन में रहते हैं. 

2024 का जिक्र करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा, तब कहा गया था कि हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा को 2 लोकसभा और एक राज्यसभा की सीट दी जाएगी, जिनको हमने पत्थर की लकीर मान ली. हमको क्या मिला, आपलोग भी देख रहे होंगे. हम चुप रहे और कुछ नहीं बोले. हम अनुशासन में रहेंगे और एनडीए की सरकार बनी रहेगी. नीतीश कुमार रहेंगे. भारत का विकास और बिहार का विकास होगा. 

यह भी पढ़ें:'हम राजद से गठबंधन करना चाहते हैं तो भाजपाइयों के पेट में क्यों होने लगा दर्द'?

उन्होंने कहा, जो कहना चाहते हैं कि इतना सीट चाहिए तो उनको मुबारक हो. हम सब जगह तैयारी कर रहे हैं. कहीं लड़ेंगे, कहीं लड़ाएंगे. एनडीए को ज्यादा से ज्यादा वोट मिले, यही प्राथमिकता है. हम इमामगंज में चुनाव लड़े तो कुछ लोग गए नहीं. हम लोग उसमें से नहीं हैं. हम सीधा एनडीए को वोट देने को कहेंगे. हमलोग सीधी राजनीति जानते हैं.

रिपोर्टर: सन्नी

यह भी पढ़ें:लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन से एक दिन पहले क्यों झोली फैलाए खड़े हो गए तेज प्रताप?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;