Bihar Chunav 2025: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ने का ऐलान किया है. इससे एनडीए और महागठबंधन में से दोनों का जातीय समीकरण बिगड़ गया है.
Trending Photos
karni Sena Contest Bihar Chunav 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल जातीय किलेबंदी करने में जुटे हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी कैबिनेट का विस्तार भी इसी समीकरण को साधने के लिए किया था. उधर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ने का ऐलान किया है. करणी सेना की इस घोषणा के बाद बिहार एनडीए की सांसे अटक गई हैं. दरअसल, बिहार में राजपूत समाज का अधिकांश वोट एनडीए को मिलता है. अब करणी सेना ने भी चुनावी ताल ठोंक दी है.
पूर्णिया में अपने स्थापना दिवस समारोह के दौरान पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शीला सुखदेव गोगामेड़ी ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां क्षत्रियों को टिकट देने में धोखा करती रही हैं. इसलिए करणी सेना बिहार चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने करणी सेना हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहती है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. करणी सेना के इस ऐलान से एनडीए को झटका जरूर लगेगा. वहीं राजद को भी इससे परेशानी जरूर होगी, क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के चलते राजद को भी अच्छी खासी संख्या में राजपूतों का वोट मिलता है.
ये भी पढ़ें- 2015 में मोहन भागवत के एक बयान से पलट गया था पूरा चुनाव, अब फिर बिहार आ रहे RSS चीफ
बता दें कि जातिगत गणना के अनुसार, बिहार में राजपूत जाति की आबादी लगभग 3.5 प्रतिशत है. इसके बावजूद यह वोटबैंक राजनीतिक रूप से बेहद सजग नजर आता है. राजपूत समाज के वोटर कई सीटों पर जीत-हार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. लोकसभा चुनाव में पवन सिंह को टिकट नहीं देने पर एनडीए को राजपूतों का पूरा समर्थन नहीं मिला था. हालांकि, फिर भी प्रदेश में 6 राजपूत नेता चुनाव जीतकर सांसद बने. इनमें से 3 बीजेपी से है, जबकि जेडीयू और लोजपा-रामविलास से भी एक-एक राजपूत नेता जीता था.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!