Lalu Yadav News: तेजस्वी यादव के पास दो वोटर कार्ड होने के मामले में जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव से पूछा कि क्या वे अपने बेटे के खिलाफ कार्रवाई करेंगे? वहीं लालू यादव से जब पत्रकारों ने इस पर सवाल किए तो उन्होंने चुप्पी साध ली.
Trending Photos
Lalu Yadav On Tejashwi Yadav Two Voter Cards: बिहार में हुए मतदाता सघन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सेल्फ गोल कर लिया है. चुनाव आयोग को घेरने के चक्कर में उन्होंने अपने दो वोटर कार्ड के सनसनीखेज रहस्य का खुद ही पर्दाफाश कर लिया. चुनावी साल में उनकी इस गलती से विपक्ष बैकफुट पर चला गया है. अपने तेवरों से विरोधियों को बोलती बंद करने वाले लालू प्रसाद यादव भी अपने बेटे की इस गलती पर खामोश हो चुके हैं. पत्रकारों के सवालों का जवाब अब उन्हें नहीं सूझ रहा है. शायद राजद अध्यक्ष समझ नहीं पा रहे हैं कि वे कैसे अपने लाड़ले बेटे का बचाव करें. दरअसल, पत्रकारों ने जब लालू यादव से तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड पर सवाल किए तो राजद अध्यक्ष खामोश हो गए. इस दौरान वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कुछ नहीं बोले.
बता दें कि SIR प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने दावा किया कि वोटर लिस्ट से उनका नाम काट दिया गया है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने एक एपिक नंबर दिखाया था. हालांकि, अगले ही कुछ घंटों में चुनाव आयोग ने नेता प्रतिपक्ष के दावे को झूठा साबित कर दिया. चुनाव आयोग ने जांच में पाया कि तेजस्वी के पास दो वोटर कार्ड हैं. इसके बाद बिहार की सियासत में भूचाल आया हुआ है. बीजेपी और जेडीयू सहित समूचा एनडीए इस मामले में लालू परिवार पर हमलावर है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तो लालू यादव से तेजस्वी पर कार्रवाई करने की मांग कर दी है. नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव अब तेजस्वी यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकालकर दिखाएं.
ये भी पढ़ें- IRCTC घोटाले में अब 7 अगस्त को आएगा फैसला! लालू-राबड़ी समेत तेजस्वी भी हैं आरोपी
वहीं इस मामले में चुनाव आयोग ने तेजस्वी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. इसको लेकर अब तेजस्वी यादव ने कहा है कि जवाब दिया जाएगा. दरअसल, झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रांची रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि मतदाता सूची से कई नाम गायब हैं और हमारे पास चुनाव आयोग की तरफ से की गई कई अनियमितताओं की जानकारी है. हम इसे चुनाव आयोग को भेजेंगे और कोर्ट में भी पेश करेंगे. तेजस्वी ने एक बार फिर से चुनाव आयोग पर लगाते हुए कहा कि हमने बूथवार आंकड़े मांगे हैं, क्योंकि कई नाम जानबूझकर हटा दिए गए हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!