तेजस्वी पर कार्रवाई करें लालू यादव, JDU नेता बोले- नोटिस उनके लिए श्रृंगार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2867061

तेजस्वी पर कार्रवाई करें लालू यादव, JDU नेता बोले- नोटिस उनके लिए श्रृंगार

Bihar Politics: जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को दो वोटर आईडी मामले में चुनाव आयोग के नोटिस को लेकर तीखा हमला बोला.

नीरज कुमार
नीरज कुमार

पटना: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता नीरज कुमार ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग की ओर से भेजे गए नोटिस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू परिवार के लिए नोटिस कोई नई बात नहीं है. इस परिवार पर सीबीआई, ईडी और कोर्ट के समन भी आते हैं. नोटिस उनके लिए श्रृंगार की तरह है. जेडीयू प्रवक्ता ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से अपील की है कि वह तेजस्वी यादव पर कार्रवाई कर नजीर पेश करें.

तेजस्वी के दो वोटर आईडी कार्ड के मामले पर नीरज कुमार ने इसे अनैतिक और विपक्ष के नेता के तौर पर अनुचित आचरण बताया. उन्होंने लालू यादव को चुनौती दी कि अगर वह साहस दिखाना चाहते हैं, तो तेजस्वी के खिलाफ कार्रवाई करके नजीर पेश करें, जैसा कि उन्होंने पूर्व में पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की सदस्यता समाप्त कराकर किया था. उन्होंने कहा कि अगर बेटा अपराध करता है, तो लालू प्रसाद यादव को पिता के तौर पर अनुशासन का डंडा चलाना चाहिए.

इंडी अलायंस की बैठक पर उन्होंने कहा कि बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का मुद्दा प्रमुख रहेगा. इस बैठक में घटक दलों को तेजस्वी यादव के दो वोटर आईडी रखने के मामले पर रुख स्पष्ट करना चाहिए. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के सोशल मीडिया पोस्ट पर भी चर्चा होनी चाहिए, जिसमें उन्होंने बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम हटने और तमिलनाडु में 6.5 लाख प्रवासी मतदाताओं को जोड़े जाने की बात को चिंताजनक बताया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद विदेश गए भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल पर सदन में की गई टिप्पणी पर भी चर्चा होनी चाहिए.

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के सोशल मीडिया पोस्ट को नीरज कुमार ने भ्रामक और तथ्यात्मक रूप से गलत करार दिया है. तमिलनाडु में अभी एसआईआर की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. चिदंबरम ने तमिलनाडु में बिहार और उत्तर प्रदेश के मतदाताओं पर सवाल उठाए, लेकिन जब तमिलनाडु और दक्षिण भारत की महिलाएं बिहार में नर्सिंग सेवाएं देने आईं, तो क्या उनके मतदान अधिकार पर कभी सवाल उठा? उन्होंने पूछा कि क्या बिहार में यह कभी बहस का मुद्दा बना? नीरज ने नीतीश कुमार के शासन में बिहार की बदलती स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि बिहार के लोग तमिलनाडु में उच्च पदों पर हैं, फिर भी उनके वोटिंग अधिकारों पर सवाल उठाना कांग्रेस के बदलते राजनीतिक चरित्र को दर्शाता है.

उन्होंने कांग्रेस को क्षेत्रीय पार्टी बनने की ओर अग्रसर बताया और कहा कि मतदान का अधिकार संवैधानिक है, जो राहुल गांधी या चिदंबरम की दया पर निर्भर नहीं. एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड के सनातन धर्म पर दिए गए विवादास्पद बयान को नीरज कुमार ने राजनीति से प्रेरित बताया है.

ये भी पढ़ें- Patna News: ₹422 करोड़ सिर्फ 53 दिन में स्वाहा! पटना के डबल डेकर पुल में आई दरार, 11 जून को हुआ था उद्घाटन

उन्होंने आव्हाड को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे नेताओं को राजनीति छोड़कर आध्यात्मिक उपदेशक की भूमिका निभानी चाहिए. आव्हाड को ज्ञान का शिविर लगाना चाहिए. देश का संविधान सभी धर्मों का सम्मान करता है. उन्होंने कहा कि बौद्ध, जैन और सिख धर्म की उत्पत्ति भी सनातन परंपराओं से हुई है.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;