Bihar Vidhan Sabha 2025 Highlights Updates: राजद का दावा है कि चुनाव से पहले जेडीयू के दो दर्जन विधायक पार्टी छोड़ देंगे. इस दावे से सीएम नीतीश कुमार की पार्टी में खलबली मच गई है. वहीं दूसरी ओर एसआईआर ड्राफ्ट को लेकर वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर कर दी है. उनकी याचिका पर कोर्ट ने चुनाव आयोग से 09 अगस्त तक जवाब मांगा है.
Trending Photos
Bihar Assembly Election 2025 Highlights Updates: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर घमासान मचा हुआ है. इस मामले में अब वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर करके चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. उनकी याचिका पर कोर्ट ने इलेक्शन कमीशन पर 09 अगस्त तक जवाब मांगा है. वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल राजद ने जेडीयू को लेकर एक बड़ा दावा किया है. राजद का दावा है कि चुनाव से पहले जेडीयू के दो दर्जन विधायक पार्टी छोड़ देंगे. इस दावे से सीएम नीतीश कुमार की पार्टी में खलबली मच गई है.