Bihar Budget 2025 Highlights: बिहार के आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट सोमवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा. पहली बार बिहार का वार्षिक बजट तीन लाख करोड़ रुपये के पार का होगा.
Trending Photos
Bihar Budget 2025 Highlights: बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी आज (सोमवार) वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे. इस बजट से जनता को बड़ी उम्मीदें हैं, क्योंकि इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लोगों को उम्मीद है कि सरकार इस बजट में युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कई लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में 50,000 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का ऐलान किया था, जिसे बजट में आधिकारिक रूप से जगह मिल सकती है. आमलोगों के साथ-साथ व्यावसायी वर्गों को भी इस बजट से बड़ी अपेक्षाएं हैं. वहीं किसानों को उम्मीद है कि विभिन्न कृषि योजनाओं में अनुदान की कटौती कम हो.