Bihar Budget 2025 Highlights: सम्राट चौधरी ने लगातार दूसरी बार पेश किया बिहार बजट, देखें उनके पिटारे से क्या-क्या निकला?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2667265

Bihar Budget 2025 Highlights: सम्राट चौधरी ने लगातार दूसरी बार पेश किया बिहार बजट, देखें उनके पिटारे से क्या-क्या निकला?

Bihar Budget 2025 Highlights: बिहार के आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट सोमवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा. पहली बार बिहार का वार्षिक बजट तीन लाख करोड़ रुपये के पार का होगा.

बिहार बजट 2025-26
बिहार बजट 2025-26
LIVE Blog

Bihar Budget 2025 Highlights: बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी आज (सोमवार) वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे. इस बजट से जनता को बड़ी उम्मीदें हैं, क्योंकि इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लोगों को उम्मीद है कि सरकार इस बजट में युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कई लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में 50,000 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का ऐलान किया था, जिसे बजट में आधिकारिक रूप से जगह मिल सकती है. आमलोगों के साथ-साथ व्यावसायी वर्गों को भी इस बजट से बड़ी अपेक्षाएं हैं. वहीं किसानों को उम्मीद है कि विभिन्न कृषि योजनाओं में अनुदान की कटौती कम हो.

03 March 2025
14:39 PM

Bihar Budget 2025 Live Update: प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की धनराशि दोगुना की गई

मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति-पिछड़ा वर्ग प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा एक से 10 तक में पढ़ने वाले छात्रों की छात्रवृत्ति को दोगुना किया जाएगा. इसके लिए लगभग 875 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के प्रीमैट्रिक छात्रों की छात्रवृत्ति को भी दोगुना किया जाएगा.

14:37 PM

Bihar Budget 2025 Live Update: बेगूसराय में कैंसर अस्पताल बनेगा- सम्राट चौधरी

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम एवं इलाज के लिए बिहार कैंसर केयर सोसायटी की स्थापना की जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि सबसे ज्यादा कैंसर रोगी बेगूसराय में हैं, इसलिए बेगूसराय जिले में एक कैंसर अस्पताल की स्थापनी की जाएगी.

14:34 PM

Bihar Budget 2025 Live Update: स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा ऐलान

सम्राट चौधरी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से वंचित वर्ग के लिए नगर चिकित्सा सुविधा केंद्र की स्थापना की जाएगी. जिसमें प्रथम चरण में राज्य के सभी 9 प्रमंडलों के जिला मुख्यालय में 108 चिकित्सा केंद्र की स्थापना की जाएगी.

 

14:30 PM

Bihar Budget 2025 Live Update: राज्य में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे- सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने कहा कि 534 प्रखंडों में से 358 प्रखंडों में अंगीभूत राजकीय डिग्री महाविद्यालय नहीं है. इन प्रखंडों में चरणबद्ध तरीके से एक-एक डिग्री कॉलेज सरकारी या निजी सुनिश्चित किया जाएगा. इसके अलावा निजी क्षेत्र के सहयोग से राज्य में नए निजी मेडिकल कॉलेज संचालित किए जाएंगे. पीपीपी मोड के आधार पर नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. राज्य के बड़े अनुमंडलों में अस्पताल के अतिरिक्त एक नए रेप्लर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा.

14:27 PM

Bihar Budget 2025 Live Update:  प्रवासी मजदूरों लिए बड़ी घोषणा

प्रवासी मजदूरों के लिए देश के चिन्हित स्थान- हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, गुवाहटी, सूरत, लुधियाना, कोयंबटूर में प्रवासी परामर्श निबंधन केंद्र स्थापित किया जाएगा. जिससे राज्य के प्रवासी श्रमिकों को लाभ मिलेगा.

14:24 PM

Bihar Budget 2025 Live Update:  महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा

सम्राट चौधरी ने कहा कि कामकाजी महिलाओं के लिए राज्य के प्रमुख शहरो में छात्रावास की स्थापना और संचालन के हेतु पृथक नियमावली का विकास किया जाएगा.

14:19 PM

Bihar Budget 2025 Live Update:  शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य के लिए बड़ी राशि घोषित

शिक्षा विभाग पर 60974 करोड़ रुपये

स्वास्थ्य विभाग पर 20335 करोड़ रुपये

सड़कों पर 17908 करोड़ रुपये

गृह विभाग को 17831 करोड़ रुपये

ग्रामीण विकास विभाग को 16043 करोड़ रुपये

ऊर्जा विभाग को 13484 करोड़ रुपये

14:18 PM

Bihar Budget 2025 Live Update: सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी-सीएम नीतीश का आभार जताया

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए हमारे प्रयासों को जनता ने सराहा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम निरंतर काम कर रहे हैं, उनका कुशल नेतृत्व है. पीएम मोदी का मार्गदर्शन है. इनके दिए मंत्र पर हम काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री जी का विशेष आभार देते हैं

14:15 PM

Bihar Budget 2025 Live Update: अगला बजट 38 हजार करोड़ अधिक होगा- सम्राट चौधरी

बिहार का बजट पेश करते समय सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले साल का बजट मौजूदा वर्ष से 38 हजार करोड़ अधिक होगा. उन्होंने कहा कि बजट में 1543 करोड़ रुपये का ऋण प्रस्तावित है. आर्थिक सेवा में 25 हजार 262 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है. सरकार 2,819 करोड़ रुपये का लोन चुकाएगी. इसमें से 1600 करोड़ केंद्र को देना है.

14:13 PM

Bihar Budget 2025 Live Update: 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये का बजट

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश कर रहे हैं.  बजट में 1543 करोड़ रुपये का ऋण प्रस्तावित है. सम्राट चौधरी ने बजट पेश करते हुए कहा कि बिहार सरकार डबल इंजन की ताकत से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र के सहयोग से बिहार में विकास हो रहा है. संस्थागत नीतियां सुगम बनाई गई हैं. हमारा वित्तीय प्रबंधन पहले से बेहतर हुआ है. 2005 से पहले बजट का आकार काफी छोटा था.

14:03 PM

Bihar Budget 2025 Live Update: बजट में रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान

डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट पढ़ते समय कहा कि हम राज्य को विश्वास के विभिन्न आयामों पर ले जाने को लेकर समर्पित है. हमारी सरकारी ने अनुशासित वित्तिय ढांचा को मजबूत किया है. राजस्व बचत बढ़कर 8 हजार 831.18 करोड़ किया है. राजकोषीय घाटा 3 प्रतिशत की निर्धारित सीमा के अंदर है. कई नीतियों को आसान और सहज बनाया गया है. रोजगार से संबंधित निवेश को प्रोत्साहन दिया गया है. रोजगार युक्त निवेश को बढ़ाया गया है.

12:23 PM

Bihar Budget 2025 Live Update: बजट से पहले सम्राट चौधरी ने की पूजा-अर्चना

बिहार विधानमंडल में बजट पेश करने के पहले उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने भगवान की पूजा-अर्चना की. उन्होंने अपने आवास पर ही भगवान के मंदिर में बजट की कॉपी रखी और ईश्वर से आशीर्वाद मांगा. इसके बाद वह बजट पेश करने के लिए विधानसभा की ओर निकले. बता दें कि बजट से लेकर आम लोगों को काफी उम्मीदे हैं.

11:34 AM

Bihar Budget 2025 Live Update: बिहार विधान परिषद में विपक्ष का प्रदर्शन, राबड़ी देवी ने रखी ये मांगे

बिहार के आम बजट को लेकर विधान परिषद पोर्टिको में विपक्षी दलों के MLC पार्षदों ने प्रदर्शन किया. वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी विधवा पेंशन में बढ़ोतरी के साथ किसने के लिए बिजली फ्री, ₹500 प्रति सिलेंडर की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा महिलाओं और वृद्धा पेंशन में सिर्फ 400 रुपये मिलते हैं, इसको बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा कि अब सरकार को 1500 रुपये प्रति महीना पेंशन देना होगा. वहीं हर एक जाति की महिलाओं को सरकार को 2500 रुपए प्रति महीना पेंशन दे. उन्होंने किसानों के लिए 200 यूनिट बिजली फ्री के साथ ₹500 प्रति सिलेंडर देने की मांग की है.

 

11:24 AM

Bihar Budget 2025 Live Update: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी विधानसभा पहुंचे

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब विधानसभा पहुंच चुके हैं. विधानसभा में अभी प्रश्न काल चल रहा है. विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों का सरकार के मंत्री जवाब दे रहे हैं.

11:15 AM

Bihar Budget 2025 Live Update: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंचे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंच गए हैं. अब थोड़ी देर बाद ही डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा विधानसभा के पटल पर बजट पेश किया जाएगा.

10:41 AM

Bihar Budget 2025 Live Update: बजट से किन वर्गों को राहत की उम्मीद?

नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए बजट में कई योजनाओं के लिए राशि आवंटित की जाएगी. पथ निर्माण, नगर विकास, स्वास्थ्य, सिंचाई, पर्यटन एवं खेल विभाग के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी. गृह विभाग का बजट भी बढ़कर 6% होने की संभावना है, जबकि पिछली बार यह 5.86% था. वहीं, ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए 5.50% का बजटीय प्रावधान हो सकता है.

10:25 AM

Bihar Budget 2025 Live Update: किसानों को राहत भरी योजनाओं की उम्मीद

किसानों को उम्मीद है कि सरकार उनके लिए सस्ते दरों पर बिजली कनेक्शन, सिंचाई सुविधा और खाद-बीज सब्सिडी जैसी कई योजनाएं ला सकती है. बता दें कि राज्य सरकार पहले ही कृषि बिजली कनेक्शन देने की योजना पर तेजी से काम कर रही है.

09:59 AM

Bihar Budget 2025 Live Update: बजट को लेकर तेजस्वी की बड़ी डिमांड

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि की जाए और गरीब महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार राज्य में सभी उपभोक्ताओं के लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा करेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को दी जाने वाली राशि को मौजूदा 400 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति माह किया जाना चाहिए, जो देश में सबसे कम है.

09:58 AM

Bihar Budget 2025 Live Update: बजट में युवाओं को क्या मिलेगा?

नीतीश सरकार के इस बजट में रोजगार पर भी जोर दिया जा सकता है. अनुमान है कि इस बजट में 6 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया जा सकता है. इसमें सबसे ज्यादा शिक्षक और पुलिस विभाग में भर्तियां होने की उम्मीद है.

09:57 AM

Bihar Budget 2025 Live Update: चुनावी साल में महिलाओं पर होगा विशेष फोकस

बिहार के बजट में महिलाओं के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया जा सकता है. अनुमान है कि महिलाओं के लिए बिजनेस सब्सिडी बढ़ाई जा सकती है. आगामी बजट में महिला विकास और सामाजिक सुरक्षा को केंद्रित करते हुए योजनाओं में धनराशि बढ़ाई जाएगी. वहीं जीविका को सशक्त बनाने बनाने पर जोर दिया जाएगा.

09:52 AM

Bihar Budget 2025 Live Update: लगातार दूसरी बार बजट पेश करेंगे सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी लगातार दूसरी बार बिहार का बजट पेश करेंगे. इस बजट में रोजगार एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, ग्रामीण विकास एवं आधारभूत संरचना के निर्माण पर जोर होगा.

 

TAGS

Trending news

;