Bihar Chunav 2025 Highlights: अमित शाह का बिहार दौरा, राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा पर गरमाई सियासत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2871930

Bihar Chunav 2025 Highlights: अमित शाह का बिहार दौरा, राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा पर गरमाई सियासत

Bihar Chunav 2025 Highlights Update: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरा. वे सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा की नई तारीख भी घोषित कर दी गई है. राहुल गांधी अब 17 अगस्त से बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकालेंगे.

अमित शाह बनाम राहुल गांधी
अमित शाह बनाम राहुल गांधी
LIVE Blog

Bihar Chunav 2025 Highlights Update: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार आ रहे हैं. वे सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसको लेकर शाह ने एक्स पर लिखा कि शुक्रवार का दिन पूरे देश और विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत सौभाग्य और हर्ष का दिन होने वाला है, जब बिहार के सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मभूमि में पवित्र 'पुनौरा धाम मंदिर' एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का शिलान्यास होगा. वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा की नई तारीख भी घोषित कर दी गई है. राहुल गांधी अब 17 अगस्त से बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकालेंगे. इसमें राजद नेता तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे.

08 August 2025
19:29 PM

Bihar Chunav 2025 LIVE Update: पप्पू यादव ने राहुल गांधी का किया समर्थन, कहा-संविधान की रक्षा के लिए जेल भी जाएंगे

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने पटना में कहा कि न तो राहुल गांधी और न ही वे स्वयं चुनाव आयोग से डरते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश और संविधान की रक्षा के लिए राहुल गांधी को अगर एक लाख बार भी जेल जाना पड़े, तो वे जाएंगे, क्योंकि वे डरने वाले नहीं हैं. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि जो लोग गलत काम कर रहे हैं, उनकी चोरी नहीं छिपेगी और उन्हें अपने किए का जवाब देना होगा.

19:04 PM

Bihar Chunav 2025 LIVE Update: तेजस्वी यादव का एक एपिक नंबर निकला फर्जी, जिला प्रशासन ने जारी किया नोटिस

पटना जिला प्रशासन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तेमाल किए गए एपिक नंबर को फर्जी करार दिया है. जांच में पाया गया कि यह नंबर न तो चुनाव आयोग और न ही जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया था. प्रशासन ने तेजस्वी को नोटिस भेजकर 16 अगस्त की शाम 5 बजे तक संबंधित वोटर आईडी कार्ड जमा करने का आदेश दिया है. जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि फर्जी वोटर आईडी या एपिक नंबर का उपयोग करना कानूनी अपराध है, जिसके चलते तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

18:41 PM

Bihar Chunav 2025 LIVE Update: अमित शाह ने लालू और कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा हमेशा मातृशक्ति का सम्मान करती है और अयोध्या के राम मंदिर, काशी विश्वनाथ, महाकाल कॉरिडोर जैसे कार्यों के साथ-साथ नरेंद्र मोदी सरकार ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकवादियों का सफाया कर रही है. उन्होंने लालू प्रसाद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध कर बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं, जो बिहार के युवाओं की नौकरियां छीनते हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को चेतावनी दी कि वे इस मुद्दे पर राजनीति न करें और दावा किया कि विपक्ष चुनाव हारने का बहाना ढूंढ रहा है, जबकि 2003 में भी एसआईआर पर कोई चर्चा नहीं हुई थी.

17:04 PM

Bihar Chunav 2025 LIVE Update: बिहार में गहन मतदाता पहचान पत्र पुनरीक्षण पर कांग्रेस सांसद मल्लू रवि का बयान

कांग्रेस सांसद मल्लू रवि ने दिल्ली में कहा कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन सदन चलाकर सार्वजनिक मुद्दों, खासकर बिहार में होने वाले चुनावों और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी लाखों मतदाताओं के नाम हटा रही है ताकि चुनाव जीत सके. सांसद मल्लू रवि ने कहा कि सत्ता पक्ष सदन में प्रश्नकाल शुरू करता है, लेकिन चर्चा से बचने के लिए सदन को बार-बार स्थगित कर देता है.

16:19 PM

Bihar Chunav 2025 LIVE Update: बिहार में गहन मतदाता पहचान पत्र पुनरीक्षण पर बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी में कहा कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR) के दौरान घुसपैठियों के नाम हटाए जाने चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कदम मतदाता सूची को साफ और विश्वसनीय बनाने के लिए जरूरी है.

15:29 PM

Bihar Chunav 2025 LIVE Update: बिहार के विशेष मतदाता सूची संशोधन पर केंद्रीय मंत्री जुआल ओराम का बयान

केंद्रीय मंत्री जुआल ओराम ने कहा कि बिहार में विशेष मतदाता सूची संशोधन (SIR) के तहत बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) सरकारी कर्मचारी होते हैं, जबकि बूथ लेवल एजेंट राजनीतिक दलों से होते हैं. अगर वे बूथ में किसी समस्या की शिकायत करते हैं, तो उसका सुधार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह सब राजनीति से प्रेरित है और यह ठीक नहीं है.

15:20 PM

Bihar Chunav 2025 LIVE Update: बिहार एसआईआर पर केंद्रीय मंत्री का बयान

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि संविधान ने चुनाव आयोग को कुछ अधिकार दिए हैं और वे उसी का पालन कर रहे हैं. कोई भी चुनाव आयोग इससे ऊपर नहीं गया. हर चुनाव से पहले मतदाता सूची तैयार की जाती है. उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व वाले विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे संसद को चलने नहीं देते ताकि प्रवासियों को मतदाता सूची में शामिल किया जा सके. इससे निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया में बाधा आती है.

14:35 PM

Bihar Chunav 2025 LIVE Update: सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ा- मंत्री श्रवण कुमार

एशिया रग्बी अंडर 20 सेवन्स 2055 का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया.इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बागडोर संभाली बिहार हर क्षेत्र में आगे बढ़ा. बीस वर्षों के शासन में यह साबित किया. खेलोगे कूदेंगे तो बनोगे नबाव पढ़ोगे लिखोगे तो भी बनोगे नवाब.जिला स्तर अनुमंडल स्तर पर खेल मैदान बनाने का काम किया.हमारे गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है.सरकार मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना सरकार ने चलाई.बिहार खेल के क्षेत्र में किसी राज्य से कम नहीं है. 

14:33 PM

Bihar Chunav 2025 LIVE Update: जहानाबाद के DSP के ठिकानों पर छापेमारी

बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुई जहानाबाद में पदस्थापित हेडक्वार्टर डीएसपी संजीव कुमार के आवास पर छापेमारी की. तकरीबन चार घंटो तक चली छापेमारी के दौरान गांधी मैदान स्थित उनके सरकारी आवास से डेढ़ लाख कैश,कई जमीन के कागजात समेत बैंक के पास बुक को बरामद किया है. वही इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

14:31 PM

Bihar Chunav 2025 LIVE Update: दिलीप जायसवाल-मंगल पांडे पर पीके का बड़ा खुलासा

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के बीच पैसे के लेनदेन का सबूत पेश किए. पीके ने कहा कि कोरोना काल में मंगल पांडे ने दिल्ली में फ्लैट खरीदा और वह पैसा दिलीप जायसवाल ने मंगल पांडे के पिता के अकाउंट में ट्रांसफर किया था. इसी पैसे से फ्लैट खरीदा गया था. इसके कुछ ही दिन बाद दिलीप जायसवाल के कॉलेज को डिग्री देने की मान्यता दी गई.

14:28 PM

Bihar Chunav 2025 LIVE Update: अमित शाह के बिहार दौरे पर पीके का वार

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अमित शाह के बिहार दौरे पर जबरदस्त वार किया है. पीके ने कहा कि बिहार के एक युवक को हरियाणा में बंधुआ मजदूर बनाया गया. हरियाणा में भाजपा की सरकार है और अब तक कुछ नहीं किया गया. अमित शाह आज आ रहे हैं क्या वह इसका जवाब देंगे. 

12:35 PM

Bihar Chunav 2025 LIVE Update: सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन चल रहा- CPI

CPI नेता राजीव सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसी क्रम में आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पूर्णिया में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मतदाता पुनरीक्षण का विरोध प्रदर्शन किया गया . प्रदर्शन कर रहे लेफ्ट नेता राजीव सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर मतदाता गहन पुनरीक्षण का कार्य कर लोगो का नाम काट रही है ताकि चुनाव में जीत दर्ज कर सके. साथ ही कहा कि जब सरकार आधार और राशनकार्ड के आधार पर गरीबो को अनाज दे रही है तो चुनाव में भी आधारकार्ड और राशन कार्ड को मान्य किया जाय. अगर सरकार इस बात को नही मानती है तो आगे आंदोलन जारी रहेगा.

12:27 PM

Bihar Chunav 2025 LIVE Update: देश में चुनाव मत करवाइए- मुकेश सहनी

बिहार में वोटर लिस्ट की SIR प्रक्रिया को लेकर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी और चुनाव आयोग जो की एक संवैधानिक संस्था है, जिनके कंधे पर चुनाव की जवाबदेही होती है. अगर वोट चोरी करके अगर चुनाव करना है तो इससे अच्छा देश में चुनाव ही नहीं करना चाहिए. क्योंकि चुनाव में बहुत पैसा खर्च होता है और यह पैसा किसी नेता का नहीं होता है. जनता का पैसा होता है. जब अगर लोकतंत्र को खत्म ही करना है तो चुनाव ही क्यों करना है. फिर हिटलर के जैसे आप बैठ जाइए और चलाते रहिए सरकार, जब तक आप जिंदा रहिएगा. 

12:26 PM

Bihar Chunav 2025 LIVE Update: कांग्रेस में कैंडिडेट चुनने का काम शुरू

महागठबंधन में भले ही सीटों का बंटवारा ना हुआ हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने कैंडिडेट की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है. इसके लिए पार्टी ने संभावित उम्मीदवारों से आवेदन ले लिए हैं और अब स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन 13 और 14 अगस्त को बिहार में दावेदारों से मिलेंगे.

10:28 AM

Bihar Chunav 2025 LIVE Update: SIR के विरोध में 7 दिन बाद भी नहीं आई कोई आपत्ति- चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने शुक्रवार सुबह मतदाता पुनरीक्षण कार्य का डेली बुलेटिन जारी किया. चुनाव आयोग ने बताया कि एसआईआर का पहला ड्राफ्ट आने के 7 दिन बीत चुके हैं. अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने एक भी दावा या आपत्ति नहीं दर्ज की है.

10:27 AM

Bihar Chunav 2025 LIVE Update: 01 बजे सीतामढ़ी पहुंचेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दरभंगा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजे पुनौरा धाम कार्यक्रम में शामिल होंगे.

 

10:16 AM

Bihar Chunav 2025 LIVE Update: अमित शाह का बिहार दौरा आज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार आ रहे हैं. वह सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में बन रहे भव्य जानकी मंदिर का शिलान्यास करेंगे. इस क्षेत्र को माता सीता की जन्मस्थली माना जाता है. इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.

09:59 AM

Bihar Chunav 2025 LIVE Update: चुनाव आयोग पर रोहिणी आचार्य का वार

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने X पर पोस्ट करके चुनाव आयोग और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि चुनाव आयोग की मिलीभगत से भाजपा के द्वारा वोट डकैती की जा रही है. उन्होंने लिखा कि चुनाव आयोग की मिली भगत से भाजपा के द्वारा जारी "वोट डकैती" का लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी जी  ने पूरी तरह से पर्दाफाश करते हुए, ये साबित कर दिया कि हमारे राष्ट्रीय जनता दल के साथ - साथ इंडिया गठबंधन के तमाम दलों के द्वारा मतदान में होने वाली धांधलियों पर उठाए जाने वाले तमाम सवाल वाजिब थे और हैं.

 

TAGS

Trending news

;