Bihar Chunav 2025 Highlights: बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में NDA की बैठक आज, अमित शाह-जेपी नड्डा होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2870367

Bihar Chunav 2025 Highlights: बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में NDA की बैठक आज, अमित शाह-जेपी नड्डा होंगे शामिल

Bihar Vidhan Sabha Chunay 2025 Highlights Updates: बिहार में वोटर लिस्ट में SIR प्रक्रिया को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. विपक्ष एकजुट होकर इसका विरोध कर रहा है. चुनाव आयोग ने कहा कि अभी तक किसी भी दल की ओर से कोई आपत्ति नहीं मिली है.

चुनाव आयोग
चुनाव आयोग
LIVE Blog

Bihar Vidhan Sabha Chunay 2025 Highlights Updates: बिहार में हुई SIR प्रक्रिया के बाद जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हट गए हैं. इसको लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. विपक्ष एकजुट होकर इसका विरोध कर रहा है. हालांकि, किसी भी दल ने एसआईआर को लेकर एक भी आपत्ति का दावा नहीं किया है. चुनाव आयोग ने कहा कि प्रारूप सूची के संबंध में मतदाताओं से सीधे 3,659 दावे और आपत्तियां प्राप्त हुई हैं. नियमों के अनुसार, दावों और आपत्तियों का निपटारा संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी/सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (ईआरओ/एईआरओ) द्वारा 7 दिनों की समाप्ति के बाद किया जाना है. चुनाव आयोग ने कहा कि अभी तक किसी भी दल की ओर से कोई आपत्ति नहीं मिली है.

07 August 2025
18:31 PM

Bihar Assembly Election 2025 LIVE: सीवान पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री  

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री सह विधि मंत्री मंगल पांडेय सीवान पहुंचे. आंदर प्रखंड के पतार गांव में कन्यादान करेंगे. मीरा कुमारी को अपनी पुत्री मान कर वह कन्यादान करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर में रितेश कुमार से मीरा कुमारी की शादी होगी.

12:15 PM

Bihar Assembly Election 2025 LIVE Updates: EC को नोटिस कौन देगा- पप्पू यादव

तेजस्वी यादव को दूसरी बार नोटिस भेजे जाने पर पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर ही सवाल उठाए हैं. पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि आयोग चुनिंदा रूप से विपक्षी नेताओं को निशाना बनाता है. उन्होंने कहा कि आयोग ने वोटर लिस्ट में उन्हें मृत घोषित बताया है जो वर्तमान में जिंदा हैं. चुनाव आयोग को कौन नोटिस देगा?

11:27 AM

Bihar Assembly Election 2025 LIVE Updates: तेजस्वी को चुनाव आयोग ने दूसरा नोटिस भेजा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 2-2 EPIC नंबर के विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने उनसे उनके मतदाता पहचान पत्र का विवरण दोबारा मांगा है. आयोग ने तेजस्वी से उनके मतदाता पहचान पत्र या वोटर आईडी को जांच के लिए 8 अगस्त 2025 तक जमा करने का अनुरोध किया है. आयोग ने यह कदम तब उठाया, जब तेजस्वी ने जांच में सहयोग नहीं किया. इससे पहले भी आयोग ने उनसे इपिक कार्ड की जानकारी मांगी थी, लेकिन RJD नेता ने कोई जवाब नहीं दिया था. अब चुनाव आयोग ने एक बार फिर उनसे अपना मतदाता पहचान पत्र जमा कराने को कहा है.

11:04 AM

Bihar Assembly Election 2025 LIVE Updates: राहुल गांधी के आवास पर जुटेंगे विपक्षी नेता

दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने आवास पर इंडिया ब्लॉक के नेताओं के लिए डिनर का आयोजन किया है. बताया जा रहा है कि डिनर पार्टी तो एक बहाना है, इस मीटिंग में बिहार में चल रहे SIR प्रक्रिया को लेकर रणनीति तय की जा सकती है. इस बैठक के जरिए राहुल चाहेंगे कि इंडिया ब्लॉक के सभी बड़े नेता एक साथ रहें, जिससे सदन में सरकार को घेरने में आसानी रहे. इस मीटिंग में राजद नेता तेजस्वी यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल होंगे. इसके अलावा शरद पवार की पार्टी एनसीपी के साथ जेएमएम और दूसरे बड़े दलों के शामिल होने की संभावना है. टीएमसी और आप पार्टी के नेताओं को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है.

10:51 AM

Bihar Assembly Election 2025 LIVE Updates: दिल्ली में बिहार चुनाव पर एनडीए की अहम बैठक

बिहार चुनाव को दिल्ली में आज एनडीए की बड़ी अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. बैठक से पहले जेडीयू के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के साथ मिलकर पीएम मोदी से मुलाकात की.

10:11 AM

Bihar Assembly Election 2025 LIVE Updates: दिल्ली में बिहार चुनाव पर एनडीए की अहम बैठक

बिहार चुनाव को दिल्ली में आज एनडीए की बड़ी अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. जेडीयू की ओर से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा बैठक में हिस्सा लेंगे. लोजपा-रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान, हम संरक्षक जीतन राम मांझी, रोलोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा भी बैठक में शामिल होंगे.

08:25 AM

Bihar Assembly Election 2025 LIVE Updates: SIR पर चर्चा से भाग रही बीजेपी- कांग्रेस

मामले पर कांग्रेस ने कहा कि वोटों की चोरी कराने की बीजेपी साजिश कर रही है. न्यायालय ने भी वोटर लिस्ट से काटे गए नाम पर सवाल किया है .कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि एसआईआर से चर्चा से भाजपा भाग रही है लेकिन मुद्दे पर हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

08:23 AM

Bihar Assembly Election 2025 LIVE Updates: आपत्ति के लिए एक महीने का समय- ECI

चुनाव आयोग ने कहा कि जनता के पास दावे और आपत्तियां पेश करने के लिए एक महीने का समय है, और आश्वासन दिया कि बिना किसी कारण के मसौदा मतदाता सूची से कोई नाम नहीं हटाया जाएगा.

08:21 AM

Bihar Assembly Election 2025 LIVE Updates: संसद में चर्चा की मांग कर रहा विपक्ष

विपक्षी दलों का आरोप है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया से बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. विपक्षी दल मानसून सत्र की शुरुआत से ही बिहार एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं और इसे लेकर संसद में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

TAGS

Trending news

;