'मेरी मां हमारे बीच नहीं है...', सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार की जनता से ये भावुक अपील
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2659836

'मेरी मां हमारे बीच नहीं है...', सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार की जनता से ये भावुक अपील

CM Nitish Kumar Son Nishant Kumar: निशांत कुमार ने कहा कि एनडीए भी और हमारे जदयू भी घोषित करें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बने उन्होंने बहुत विकास किया है. उन्होंने कहा कि जो भी कहें जनता के दरबार में चलते हैं वो बताएंगे क्या करना है जनता देखेगी कौन क्या करेगा?

निशांत कुमार (File Photo)
निशांत कुमार (File Photo)

Nishant Kumar: मुख्यमंत्री निशांत कुमार के बेटे निशांत कुमार ने अपनी मां मंजू कुमारी सिन्हा के जयंती पर कहा कि मेरी मां का जन्म तिथि है, वह हमारे बीच नहीं है. इस बात का दुख है, वह जहां भी रहे खुशी से रहे, उनका आशीर्वाद मेरे पर बना रहे. यही कामना करता हूं. इस दौरान निशांत कुमार ने बिहार की जनता से अपने पिता नीतीश कुमार के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि पिता जी लगातार विकास का कम कर रहे हैं, इसलिए उनको वोट दीजिएगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री बताया था, इस पर निशांत कुमार ने कहा कि गठबंधन है तो बोलेंगे ही अच्छा है, राज्य के सारे युवाओं को और उम्र के हर तबके के लोगों को आह्वान करते हैं कि वोट करें, हमारे पिता ने विकास किया है पिछली बार आप लोगों ने 43 सीट दे दिया, उसके बाद भी विकास का क्रम जारी रखा, इस बार थोड़ा सीट बढ़ाना मांगता है ताकि आगे भी पिताजी विकास जारी रखें. 

सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा कि अपने पार्टी के भी कार्यकर्ताओं को भी मैं आह्वान करता हूं कि जाइए जन-जन तक, उन्होंने 19 सालों में काम किया है उसको जन-जन तक पहुंचाएं, जनता को मालूम होना चाहिए ना कि क्या हुआ है उसमें कमी नहीं होनी चाहिए. निशांत कुमार ने कहा कि एनडीए भी और हमारे जदयू भी घोषित करें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बने उन्होंने बहुत विकास किया है.

यह भी पढ़ें:'क्या झूठ बोले हैं...', लालू यादव के किस बात पर भड़क गए चिराग पासवान?

वहीं, तेज प्रताप यादव की तरफ से यह बयान दिया गया कि निशांत कुमार को राजद ज्वॉइन कर लेना चाहिए, इस पर निशांत कुमार ने कहा कि जो भी कहें जनता के दरबार में चलते हैं वो बताएंगे क्या करना है जनता देखेगी कौन क्या करेगा?

रिपोर्ट: शिवम

यह भी पढ़ें:सरकारी गाड़ी में पालतू कुत्ता लेकर घूमते हैं DTO, वाहन चेकिंग के नाम करते है वसूली

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;