Bihar News: मालेगांव आरोपियों को कोर्ट की तरफ से बरी किए जाने के फैसले पर संतोष मांझी ने कहा कि कोर्ट ने उन्हें सही माना होगा. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मालेगांव जांच का विषय था. कोर्ट ने आरोपियों को सही पाया होगा तभी उन्हें बरी किया है. इससे ज्यादा मैं इस पर क्या कह सकता हूं.
Trending Photos
Patna/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के एनडीए में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एनडीए में फिलहाल किसी दल के एंट्री की सूचना नहीं है. बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. हम पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है.
बिहार सरकार में लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि आधिकारिक तौर पर सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन में कोई बात नहीं हुई है. इससे संबंधित कोई भी फैसला लिया जाएगा तो आप सभी को सूचित किया जाएगा. दूसरे दलों के एनडीए में शामिल होने की संभावना पर उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई दल अगर आना चाहता है, तो हम उसका स्वागत करेंगे. फिलहाल किसी दल के हमारे गठबंधन में शामिल होने की कोई सूचना नहीं है.
महागठबंधन की अहम बैठक में मुकेश सहनी के शामिल नहीं होने पर संतोष सुमन ने कहा कि यह महागठबंधन कभी कोई महागठबंधन रहा ही नहीं है. यहां कुछ भी निश्चित नहीं होता है. लोग आते-जाते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: बीजेपी में भगदड़? 70 महिला कार्यकर्ताओं ने पाला बदला, जनसुराज में शामिल
बता दें कि मुकेश सहनी के महागठबंधन की बैठक से बाहर रहने के बाद एक बार फिर से उनके एनडीए में शामिल होने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में होने लगी है. वहीं, कैग रिपोर्ट में बिहार सरकार की तरफ से 70,000 करोड़ का हिसाब नहीं दिए जाने पर विपक्षी नेताओं के आंदोलन की धमकी पर हम नेता ने संतोष मांझी ने कहा कि यह जांच का विषय है. किसी नेता के कहने या आंदोलन करने से कुछ भी स्पष्ट नहीं होगा.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें: शाहपुर में तिवारी परिवार का दबदबा! तीसरी पीढ़ी कर रही प्रतिनिधित्व, जानें सबकुछ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!